अशोकनगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में विवेक टॉकीज के पास शुक्रवार रात 7 बजे एक ई-रिक्शा चालक ने स्कूटी सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी। स्कूटी चला रहे धर्मवीर पटेल और उनकी बहन ज्योति पटेल लाइब्रेरी जा रहे थे। टक्कर लगने से ज्योति का पैर ई-रिक्शा में फंस ग
.
गाड़ी रोकने पर भड़का धर्मवीर ने ई-रिक्शा चालक विदय जैन से गाड़ी रोकने को कहा, तो वह गुस्से में आकर गालियां देने लगा और धर्मवीर के साथ मारपीट करने लगा। उसने धर्मवीर की गर्दन पकड़ ली। बहन ज्योति ने भाई को बचाने की कोशिश की।
भाई के साथ मिलकर किया हमला इसी दौरान विदय का भाई यश जैन भी आ गया और उसने भी धर्मवीर को लात-घूसों से मारा। इस हमले में धर्मवीर की आंख के ऊपर, बाएं हाथ की कोहनी और कमर में चोट लगी। आसपास के लोगों ने दोनों भाई-बहन को बचाया। हमलावर जाते समय धमकी देकर बोले आज तो बच गए, अगली बार जान से खत्म कर देंगे।
पीड़ित ज्योति पटेल ने अपने चाचा और भाई के साथ कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने देर रात विदय जैन और यश जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
ई-रिक्शा चालक ने शुरू की थी मारपीट
.