सांप देखकर आपकी भी पैंट हो जाती है गीली? समझिए इस परेशानी का हैं शिकार, जानें यह डर कैसे होगा दूर

Last Updated:

What is Ophidiophobia: बहुत से लोगों को सांपों से डर लगता है, लेकिन जब यह डर जरूरत से ज्यादा बढ़ जाए, तो इसे स्नेक फोबिया कहा जाता है. स्नेक फोबिया शरीर और दिमाग पर बुरा असर डालता है. इससे बचने की जरूरत होती है…और पढ़ें

सांप देखकर आपकी भी पैंट हो जाती है गीली? समझिए इस परेशानी का हैं शिकारसांप देखकर हद से ज्यादा डरना स्नेक फोबिया का संकेत है.
All About Snake Phobia: सांप काटने की कई घटनाएं हर साल देखने को मिलती हैं. कई सांप बेहद जहरीले होते हैं और उनके काटने से लोगों की मौत हो जाती है. बरसात के मौसम में सांप ज्यादा देखने को मिलते हैं, क्योंकि उनके बिल में पानी भर जाता है. सांप से सभी को डर लगता है, लेकिन कुछ लोग सांप से बहुत ज्यादा डरते हैं और सांप देखकर उन्हें एंजायटी हो जाती है. वे कई बार सपने में भी सांप देखकर घबरा जाते हैं, तो कभी सांप की फोटो और फिल्म देखकर हालत खराब हो जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो इसे हल्के में मत लीजिए. यह स्नेक फोबिया हो सकता है. इस फोबिया से इंसान की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित होती है और ज्यादा समस्या होने पर इसका इलाज भी करवाना पड़ता है.

क्लीवलैंड क्लीनिक की रिपोर्ट के मुताबिक कई लोगों को सांपों से बहुत ज्यादा डर लगता है. मेडिकल की भाषा में इस डर को ओफिडियोफोबिया (Ophidiophobia) कहा जाता है. यह एक एंजायटी डिसऑर्डर है, जिसमें आपको हर वक्त असुरक्षा की भावना बनी रहती है. इससे लोगों की लाइफ बुरी तरह प्रभावित होती है. इस फोबिया से पीड़ित लोग सांप से बहुत ज्यादा डरने लगते हैं. सांप देखकर उनकी हालत खराब हो जाती है और दिल की धड़कन बढ़ जाती है. कई लोगों को यह डर इतना ज्यादा होता है कि वे सांप को देखे बिना भी डर जाते हैं. कुछ लोगों को डर बचपन में किसी डरावने अनुभव से होता है, तो कुछ को फिल्मों, कहानियों या समाज में फैली अफवाहों से पैदा हो जाता है. इस फोबिया में व्यक्ति हर वक्त सांप के बारे में सोचता है.
अगर सांप देखकर आपकी दिल की धड़कन तेज हो जाए, घबराहट महसूस हो या बेचैनी होने लगे, तो यह आपके मानसिक डर का संकेत है. शरीर ऐसे समय पर तनाव की स्थिति में आ जाता है और बिना किसी खतरे के भी फाइट एंड फ्लाइट रिएक्शन देने लगता है. ये सब संकेत दर्शाते हैं कि व्यक्ति को मामूली डर नहीं, बल्कि गंभीर मानसिक परेशानी है. इस फोबिया की स्थिति में व्यक्ति असली सांप से ही नहीं, बल्कि टीवी, फोन या किताबों में दिखने वाली तस्वीरों से भी डर जाता है. कुछ लोगों को सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते समय अगर सांप की तस्वीर दिख जाए, तो वे तुरंत डर जाते हैं इस स्थिति में व्यक्ति का दिमाग उस डरावनी छवि को दोहराने लगता है, जिससे तनाव और बढ़ जाता है.

स्नेक फोबिया से पीड़ित लोगों को सांप देखकर अचानक पसीना आ जाना, हाथ-पैर ठंडे होने या कांपने लगना, गला सूख जाना या सांस फूलना जैसे संकेत भी नजर आते हैं. यह शरीर की स्वाभाविक प्रतिक्रिया होती है, जब वह किसी खतरे को महसूस करता है. भले ही वो खतरा असल में सामने हो या सिर्फ दिमाग में रहे. कई बार फोबिया के कारण व्यक्ति कुछ खास जगहों पर जाने से बचता है. अगर किसी को लगता है कि खेत, जंगल, बगीचा या पहाड़ों में सांप मिल सकते हैं, तो वह इन जगहों से दूर भागने लगता है. कुछ लोग यात्रा, ट्रैकिंग या किसी पारिवारिक आउटिंग में जाने से सिर्फ इसलिए मना कर देते हैं, क्योंकि वहां सांप हो सकते हैं. यह डर धीरे-धीरे व्यक्ति की आजादी को भी सीमित कर देता है.

अब सवाल है कि स्नेक फोबिया का इलाज क्या है? एक्सपर्ट्स की मानें तो स्नेक फोबिया से निजात पाने के लिए मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट्स से मिलकर कुछ थेरेपी का सहारा लिया जा सकता है. इससे सांपों से होने वाले डर को काबू में किया जा सकता है. थेरेपी के जरिए धीरे-धीरे व्यक्ति को उसके डर से रूबरू कराया जाता है, ताकि वह उसका सामना कर सके. इसे ग्रेजुअल एक्सपोजर थेरेपी (GET) कहते हैं. इसके अलावा कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरेपी (CBT), मेडिटेशन, डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज और योग भी इसमें बहुत मददगार हैं. कुछ मामलों में डॉक्टर दवाइयां भी देते हैं.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

सांप देखकर आपकी भी पैंट हो जाती है गीली? समझिए इस परेशानी का हैं शिकार

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *