Last Updated:
Microsoft ने अपने Windows 2030 Vision वीडियो में दिखाया है कि आने वाले पांच सालों में हम कंप्यूटर के साथ कैसे इंटरैक्ट करेंगे. माउस और कीबोर्ड की जगह AI, वॉइस कमांड, जेस्चर और आई-कॉन्टैक्ट से होगा सारा काम.

वीडियो की शुरुआत माइक्रोसॉफ्ट के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट ऑफ एंटरप्राइज और OS सिक्योरिटी, डेविड वेस्टन के बयान से होती है. वेस्टन कहते हैं, ‘जैसे आज की जनरेशन को DOS इस्तेमाल करना अजीब लगता है, वैसे ही 2030 में माउस और कीबोर्ड का इस्तेमाल भी पुराना और अजीब लगेगा.’ उनका मानना है कि आने वाले समय में लोग कंप्यूटर के साथ कम आंखों से और ज्यादा अपनी आवाज से बातचीत करेंगे.
वेस्टन ने सिक्योरिटी के बारे में भी बताया कि अगले पांच साल में यूजर अपने कंप्यूटर पर एक AI-पावर्ड सिक्योरिटी एक्सपर्ट को ‘हायर’ कर पाएंगे. ये AI सिक्योरिटी एक्सपर्ट यूजर से वैसे ही बातचीत करेगा जैसे वे किसी इंसान से करते हैं.
माइक्रोसॉफ्ट का यह विजन बताता है कि माउस और कीबोर्ड जैसे पुराने इनपुट डिवाइस की जगह वॉइस, जेस्चर और AI इंटरैक्शन ले लेंगे. इससे न सिर्फ टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का तरीका बदलेगा, बल्कि यह हमारे रोज़मर्रा के काम को तेज, आसान और ज्यादा इंटरैक्टिव बना देगा.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें