DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 12वें मुकाबले में शुक्रवार को दर्शकों को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला. आउटर दिल्ली वॉरियर्स के ओपनर प्रियांश आर्या ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया. ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 52 गेंदों में शतक जड़ते हुए 111 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के शामिल थे.
मैच की शुरुआत में उनके साथी सलामी बल्लेबाज सनत सांगवान जल्दी पवेलियन लौट गए, लेकिन आर्या ने करन गर्ग के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 46 गेंदों में 92 रन की साझेदारी की. आर्या ने 17वें ओवर में अपना शतक पूरा किया और टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने 20 ओवर में 231 रन पर 7 विकेट का स्कोर खड़ा किया.
मैच में आया रोमांचक मोड़
हालांकि, आर्या की इस आतिशी पारी के बावजूद आउटर दिल्ली वॉरियर्स को जीत नसीब नहीं हुई. ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने आखिरी ओवर से पहले ही यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. अर्पित राणा और कप्तान अनुज रावत की चौथे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी ने मैच का रुख पलट दिया और राइडर्स को रोमांचक जीत दिलाई.
पिछले सीजन में भी किया था कमाल
प्रियांश आर्या डीपीएल 2024 में पहले ही शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, 67.56 की औसत और लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से 608 रन बनाकर वह सुर्खियों में आए थे. इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स का आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिला था. आईपीएल डेब्यू सीजन में उन्होंने 17 पारियों में 179.25 की स्ट्राइक रेट से 475 रन ठोककर पंजाब की टीम के लिए अहम योगदान दिया था.
नए सीजन में मिला आत्मविश्वास
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज छोड़कर आउटर दिल्ली वॉरियर्स से जुड़ने के बाद आर्या ने इस सीजन में शुरुआत में 26, 16 और 8 रन ही बनाए थे, लेकिन ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ उनका बल्ला आखिरकार गरज उठा. उनकी ये पारी न केवल डीपीएल 2025 के लिए, बल्कि आगे के आईपीएल और घरेलू सीजन के लिए भी उनके आत्मविश्वास को बड़ा बढ़ावा देगी.
.