Last Updated:
Olive Oil Health Benefits: ऑलिव ऑयल कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने और दिल की सेहत सुधारने में मदद करता है. यह सूजन कम करता है, वजन कंट्रोल करता है और पाचन तंत्र के लिए भी फायदेमंद है. यह तेल आपकी सेहत सुधार सकता ह…और पढ़ें

ऑलिव ऑयल सिर्फ दिल ही नहीं, बल्कि दिमाग की सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. यह याददाश्त सुधारने, मानसिक स्पष्टता बढ़ाने और अल्जाइमर जैसी न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारियों के खतरे को कम करने में मदद करता है. रोजाना ऑलिव ऑयल खाने से दिमागी कमजोरी दूर होती है और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है. इसके अलावा ऑलिव ऑयल पेट और पाचन तंत्र के लिए भी लाभकारी है. यह अच्छे बैक्टीरिया की वृद्धि को बढ़ावा देता है जो पेट की बीमारियों से बचाव करते हैं. साथ ही यह विटामिन्स के अवशोषण में मदद करता है, जिससे आपके शरीर को पोषण सही तरीके से मिलता है.
अब सवाल है कि सही ऑलिव ऑयल कैसे चुनें? हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो ज्यादा से ज्यादा हेल्थ बेनिफिट्स पाने के लिए आप एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल ही चुनें, क्योंकि यह सबसे कम प्रोसेस्ड होता है और इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स की मात्रा सबसे अधिक होती है. तेल की ताजगी देखने के लिए उसकी पैकिंग डेट और स्वाद पर ध्यान दें. तेल को ठंडी और अंधेरी जगह पर रखें ताकि इसके पोषक तत्व सुरक्षित रहें. ध्यान रखें कि ऑलिव ऑयल कैलोरी में उच्च होता है, इसलिए दिन में केवल 1 से 2 चम्मच ऑलिव ऑयल ही इस्तेमाल करें. इसका भी ज्यादा सेवन नुकसानदायक हो सकता है.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें