माधवनगर अस्पताल में बनने जा रहे 100 बेड के नए भवन के लिए पुराना निर्माण तोड़ना किया शुरू – Ujjain News

माधवनगर अस्पताल के नए भवन के निर्माण के लिए पुराने अनुपयोगी निर्माण को तोड़ते हुए कार्य शुरू किया जा चुका है और साइट क्लियर की जा रही है। यह भवन काफी समय से उपयोग में नहीं था, इसके साथ ही खाली पड़े परिसर की भूमि भी लेते हुए 100 बेड वाले नए भवन का निर्

.

फिलहाल माधवनगर अस्पताल 120 बेड का है और इस भवन के बनने से अस्पताल 220 बेड का हो जाएगा। भवन के लिए टेंडर हो गया है और पुराने भवन को तोड़ने के साथ ही साइट क्लियर कर नए भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। करीब 19 करोड़ में बन रहा यह भवन जी प्लस 4 मंजिला होगा। भवन माधवनगर अस्पताल में खाली पड़े परिसर में बनाया जा रहा है।

निर्माण एजेंसी को 2026 तक भवन बनाकर स्वास्थ्य विभाग को सौंपना है। भवन में भर्ती बेड के साथ ही एमआरआई मशीन इंस्टॉलेशन की योजना है और जरूरत के अनुसार ओपीडी और अन्य विभाग भी इस भवन में संचालित किए जाएंगे।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *