बड़वानी | एसपी कार्यालय में शुक्रवार को एसपी जगदीश डावर ने समीक्षा बैठक ली। इसमें 100 दिन से अधिक लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों, 2025 से पहले के अपराध, संपत्ति से जुड़े प्रकरण, जब्त वाहन, ई-समन व वारंट, कोर्ट में लंबित चिह्नित प्रकरण, राहत प्रकरण व पब्लिक सर्विस डिलेवरी प्रणाली की स्थिति की समीक्षा हुई। एसपी ने सभी मामलों के त्वरित व प्रभावी निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को नियमित फॉलोअप व निगरानी करने को कहा। महिला अपराधों को लेकर संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने और महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही गई। आगामी त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए गए। ग्राम व नगर रक्षा समितियों को सक्रिय करने, संवेदनशील क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए। सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों, भड़काऊ पोस्ट और असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया। बैठक में एएसपी धीरज बब्बर, एसडीओपी बड़वानी दिनेश सिंह चौहान, थाना प्रभारी बड़वानी दिनेश सिंह कुशवाह, जुलवानिया रामकुमार पाटिल, अंजड़ आर चौहान, पलसूद सुखलाल भंवर, राजपुर विक्रम बामनिया, सिलावद वीर बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। .