कभी-कभी लगता है जैसे टी20 क्रिकेट की शुरुआत ही गेंदबाजों की धुनाई के लिए हुई थी. अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर जिम्बाब्वे के नाम है, जिसने गाम्बिया के खिलाफ 344 रन बनाए थे. आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि इस मुकाबले में गेंदबाजों की किस कदर धुनाई हुई होगी. अगर हम कहें कि इस तूफानी बैटिंग के दौर में तीन गेंदबाज ऐसे भी हैं, जिनके स्पेल के चारों ओवर मेडन रहे थे, तो क्या आप विश्वास कर पाएंगे? तो चलिए जानते हैं उन टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने किसी टी20 मैच में 4 ओवरों में सबसे कम रन लुटाए हैं.
टी20 में चार ओवर के स्पेल में सबसे कम रन
लॉकी फर्ज्ञूसन (0 रन)- न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ज्ञूसन ऐसा रिकॉर्ड बना चुके हैं, जो कभी टूट ही नहीं पाएगा. उन्होंने 2024 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के मैच में अपने स्पेल के चारों ओवर मेडन डाले थे. उनका यह रिकॉर्ड इसलिए भी बहुत यादगार बना क्योंकि उन्होंने चारों ओवर मेडन फेंकने के साथ-साथ 3 विकेट भी चटकाए थे.
साद बिन जफर (0 रन)- कनाडा के साद बिन जफर ने साल 2021 में पनामा के खिलाफ मैच में चारों ओवर मेडन डाले थे. इस मैच में उन्होंने 2 विकेट भी लिए थे. वो किसी अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच में चारों मेडन ओवर करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज थे.
आयुष शुक्ला (0 रन)- हॉन्ग कॉन्ग के लिए खेलने वाले आयुष शुक्ला ने 2024 में चारों ओवर मेडन किए थे. यह कारनामा उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ मैच में किया था. ये वही मैच है जिसमें मंगोलिया की पूरी टीम केवल 17 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.आयुष ने चारों ओवर मेडन करते हुए एक विकेट लिया था.
यालिंदे नकानया (2 रन)- साल 2022 में तांजानिया के लिए खेलने वाले यालिंदे नकानया ने कैमरून के खिलाफ मैच में 4 ओवरों में सिर्फ 2 रन दिए थे. उन्होंने सिर्फ 2 रन देकर मैच में कुल 5 विकेट चटकाए थे.
जॉर्ज सैसे (2 रन)- अफ्रीकी देश सिएरा लियोन के लिए खेलने वाले जॉर्ज सैसे 2023 में माली के खिलाफ मैच में 4 ओवरों में दो मेडन किए और स्पेल में सिर्फ 2 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे.
चार ओवर के स्पेल में सबसे कम रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट:
- लॉकी फर्ज्ञूसन (न्यूजीलैंड) – 0 रन
- साद बिन जफर (कनाडा) – 0 रन
- आयुष शुक्ला (हॉन्ग कॉन्ग) – 0 रन
- यालिंदे नकानया (तांजानिया) – 2 रन
- जॉर्ज सैसे (सिएरा लियोन) – 2 रन
यह भी पढ़ें:
IPL 2026 में बदल जाएगा KKR का कप्तान, 24 करोड़ के खिलाड़ी को भी बाहर करेगी कोलकाता नाइट राइडर्स
.