क्यों खास होता है जन्माष्टमी पर नामकरण करना?
हिंदू परंपरा में जन्म के बाद बच्चे का नाम रखने को बेहद अहम माना जाता है. नाम सिर्फ एक पहचान नहीं होती, बल्कि उसमें भाव और ऊर्जा भी होती है. अब अगर ये नाम भगवान श्रीकृष्ण के नामों में से कोई हो, तो मान्यता है कि बच्चा उनका आशीर्वाद लेकर बड़ा होता है.
जन्माष्टमी के मौके पर अगर आप अपने लाडले का नाम रखने की सोच रहे हैं, तो नीचे दिए गए श्रीकृष्ण के 30 नामों में से कोई एक चुन सकते हैं, ये नाम ना सिर्फ धार्मिक रूप से शुभ हैं, बल्कि मॉडर्न जमाने के हिसाब से भी ट्रेंडी और प्यारे लगते हैं.
श्रीकृष्ण के 30 लोकप्रिय नाम:
2. आरिव
4. अजया
6. ईशान
8. कन्हैया
10. केशव
12. करुणानिधि
14. गोपाल
16. गोपालप्रिय
18. जनारधन
20. ज्योतिरादित्य
22. मुरलीधर
24. मधुसूदन
26. सुमेध
28. श्याम
30. वासुदेव
नाम चुनते वक्त किन बातों का ध्यान रखें?
1. नाम छोटा, साफ और उच्चारण में आसान होना चाहिए
2. उसमें कोई अच्छा अर्थ होना चाहिए
3. नाम ऐसा हो जिसे बच्चा गर्व से बोले
4. परिवार की आस्था और पसंद भी जरूर ध्यान में रखें
अगर आपने किसी नाम को चुन लिया है, तो उसका सही उच्चारण और स्पेलिंग भी जरूर जांच लें. आजकल कई लोग यूनिक नाम रखने की चाह में उसकी स्पेलिंग बिगाड़ देते हैं, जिससे आगे चलकर दस्तावेज़ों में परेशानी हो सकती है.
.