Last Updated:
Machar Bhagane Ke Upay: बरसात में मौसम ठंडा हो जाता है और घरों में मच्छरों की एंट्री होने लगती है. इससे पहले मच्छर आपकी नींद हराम करें आप उनका देसी इलाज कर दीजिए. (रिपोर्ट: सावन पाटिल)
बारिश का मौसम शुरू होते ही मच्छरों का आतंक हर घर में पहुंच जाता है. ऐसे में महंगे स्प्रे, मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती या नीम के पत्ते जलाकर धुआं करते हैं. लेकिन इससे कई बार बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा के मरीजों को तकलीफ हो जाती है.

ऐसे में जरूरी है कि नीम और दूसरी देसी पत्तियों का इस्तेमाल कुछ ऐसे तरीके से किया जाए जिससे मच्छर भी दूर रहें और किसी को परेशानी भी न हो. यहां हम आपको 5 ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिनमें पत्तियों का इस्तेमाल तो होगा, लेकिन धुआं नहीं निकलेगा. इससे मच्छर पक्का भाग जाएंगे.

नीम की पत्तियों का पानी छिड़कें: नीम के पत्ते पानी में उबाल लें. जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे छानकर स्प्रे बोतल में भर लें. घर के कोनों, पर्दों और बाथरूम में छिड़कें. नीम की गंध मच्छरों को बिल्कुल नहीं भाती और वे उस जगह से दूर रहते हैं.

तुलसी और पुदीना के गमले रखें: तुलसी और पुदीना की तेज़ खुशबू से मच्छर दूर भागते हैं. खिड़कियों, दरवाज़ों और सोने की जगह के पास इनके छोटे गमले रखें. चाहें तो इनकी कुछ पत्तियां तोड़कर खिड़की की चौखट पर भी रख सकते हैं.

नींबू और लौंग का नुस्खा: एक नींबू को बीच से काटें और उसमें 5 से 6 लौंग गाड़ दें. इस नींबू को बेड या टेबल के पास रख दें. मच्छर इस गंध से दूर भागते हैं. रात में सोते वक्त यह नुस्खा काफी फायदेमंद साबित होता है.

गिलोय और नीम की सूखी पत्तियां मिलाकर रखें: नीम और गिलोय की सूखी पत्तियां मिलाकर किसी डिब्बे में रखें और उसमें थोड़ा सा कपूर डाल दें. जब डिब्बा खोला जाता है, तो इन सबकी मिश्रित गंध फैलती है जो मच्छरों को नज़दीक नहीं आने देती. इसे जलाना ज़रूरी नहीं है, सिर्फ सूखी गंध ही काम कर जाती है.

नीम के तेल का स्प्रे या डिफ्यूज़र में इस्तेमाल: नीम के तेल में थोड़ा सा पानी मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें और परदों, खिड़की के कोनों और बेड के आसपास छिड़कें. अगर चाहें तो इस तेल को किसी दीये में भी डाल सकते हैं. नीम की गंध मच्छरों को पास नहीं आने देती.
.