आजकल लोग फिट रहने के लिए तरह-तरह के तरीका अपना रहे हैं, जैसे कोई डाइट बदल रहा है, कोई एक्सरसाइज कर रहा है, तो कोई घरेलू नुस्खों को अपना रहा है. ऐसे ही एक घरेलू तरीका लौंग का पानी हेल्थ से जुड़ी समस्या को लेकर हाल ही में बहुत ट्रेंड कर रहा है. लौंग एक आम मसाला है जो हर किचन में आसानी से मिल जाता है. यह छोटा-सा मसाला आपकी सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. खासकर जब इसे पानी में भिगोकर पीया जाए, तो इसके फायदे कई गुना बढ़ जाते हैं. अगर आप रोज सुबह खाली पेट लौंग का पानी पीते हैं तो इससे आपकी पाचन परेशानियां सुधर सकती है, स्किन ग्लो करने लगती है और कई तरह की समस्याओं में मदद मिलती है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि पेट से लेकर स्किन तक, लौंग का पानी पीने के कितने फायदे हैं
लौंग का पानी पीने के कितने फायदे हैं?
1. पेट और पाचन के लिए वरदान – लौंग का पानी पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है. यह गैस, एसिडिटी और पेट फूलने जैसी समस्याओं में राहत देता है. इसके अंदर ऐसे तत्व होते हैं जो पाचन एंजाइम को एक्टिव करते हैं, जिससे खाना आसानी से पचता है.
2, वजन घटाने में फायदेमंद – अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो लौंग का पानी आपकी मदद कर सकता है. यह मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे फैट जल्दी बर्न होता है और भूख भी कम लगती है.
3. दांत और मसूड़ों की केयर – अगर आपको दांत में दर्द होता है या मसूड़ों में सूजन रहती है तो लौंग का पानी बहुत काम आ सकता है. इसमें मौजूद यूजेनॉल नाम का तत्व दर्द और सूजन को कम करने में मदद करता है.
4. मेंटल स्ट्रेस से राहत – लौंग का पानी दिमाग को शांत करने में मदद करता है. इससे नींद बेहतर होती है और स्ट्रेस भी कम होता है. अगर आप बहुत स्ट्रेस में रहते हैं, तो यह पीना बहुत फायदेमंद हो सकता है.
5. हार्ट की सेहत के लिए फायदेमंद – लौंग में पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट्स हार्ट को हेल्दी रखने में मदद करते हैं. यह हार्ट की बीमारियों का खतरा कम करते हैं और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं.
6. स्किन को बनाता है ग्लोइंग – लौंग का पानी पीने से स्किन साफ और हेल्दी रहती है. यह पिंपल्स और स्किन की दूसरी समस्याओं में भी राहत देता है. इसके एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन को ग्लोइंग और जवान बनाए रखते हैं.
7. इम्यूनिटी को करता है मजबूत – रोजाना लौंग का पानी पीने से शरीर की इम्यूनिटी बेहतर होती है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो शरीर को वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने में ताकत देते हैं.
लौंग का पानी पीने का सही तरीका
लौंग का पानी पीने के लिए पहले रात में 3 से 4 लौंग एक गिलास पानी में भिगो दें, सुबह इस पानी को हल्का गर्म करें फिर छानकर खाली पेट धीरे-धीरे पी लें.लगातार 30 दिन तक ऐसा करें और फर्क खुद महसूस करें. इसे पीने का सबसे अच्छा समय सुबह खाली पेट है. अगर पाचन में दिक्कत हो तो आप रात को सोने से पहले पी सकते हैं. इसके अलावा सर्दी-जुकाम में शहद के साथ पिएं और दांत दर्द में हल्के गर्म पानी से कुल्ला करें.
यह भी पढ़े : कहीं आप तो नहीं खा रहे नकली दूध से बनी मिठाई? 5 सेकंड में इस तरह करें पहचान
.