Last Updated:
Bhopal News: त्योहारी सीजन से पहले साड़ी मार्केट में महिलाओं के बीच शिफॉन में गुजराती पैटर्न वाली डिजाइनर साड़ियों की खूब डिमांड है. इन साड़ियों के दाम की बात करें, तो ये 1000 से 2000 रुपये के बीच बिक रही हैं.
त्योहारी सीजन से पहले साड़ी बाजार में महिलाओं के बीच शिफॉन में गुजराती पैटर्न वाली डिजाइनर साड़ियों की खूब डिमांड बढ़ी है. गुजराती पैटर्न वाली साड़ियों के दाम की बात करें, तो भोपाल के बाजार में ये साड़ियां एक से दो हजार रुपये के बीच बिक रही हैं. इन साड़ियों की खरीदी पर राखी में 10 से 20 परसेंट तक डिस्काउंट भी मिल रहा है. रक्षाबंधन में भाई अपनी बहनों को गिफ्ट में साड़ी देने के लिए भी खूब खरीदी कर रहे हैं. भाई कैटलॉग वाले बजट में डिजाइनर साड़ी जमकर खरीद रहे हैं. इनमें ब्लाउज और साड़ी का पूरा सेट होता है. इन साड़ियों में चुनरी, लहरिया जैसी ढेरों वैराइटी मिलती हैं.
इस सीजन सबसे ज्यादा बिकती हैं ये साड़ी
बरसात वाले मौसम में बादनी पैटर्न वाली साड़ियों की जमकर बिक्री होती है. ये डिमांड में रहने वाली साड़ियां 8 रंगों में मार्केट में बिकती हैं. इन साड़ियों को बाजार में ₹500 से 700 रुपये के बीच बेचा जाता है. इनका सॉफ्ट कपड़ा महिलाओं को खूब पसंद आता है. भोपाल के साड़ी मार्केट में एक ग्राहक के लगभग खर्च को लेकर बात करते हुए साड़ी विक्रेता कहते हैं कि रक्षाबंधन के इस त्योहारी सीजन में लोग एक से दो हजार रुपये के बजट के बीच खूब शॉपिंग कर रहे हैं.
.