त्योहारों में साड़ियों की लूट, इस सीजन महिलाओं को भा गया ये पैटर्न

Last Updated:

Bhopal News: त्योहारी सीजन से पहले साड़ी मार्केट में महिलाओं के बीच शिफॉन में गुजराती पैटर्न वाली डिजाइनर साड़ियों की खूब डिमांड है. इन साड़ियों के दाम की बात करें, तो ये 1000 से 2000 रुपये के बीच बिक रही हैं.

भोपाल. देशभर में रक्षाबंधन और गणेश चतुर्थी त्योहार के लिए बाजार सजकर तैयार हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में महिलाओं की सबसे पसंदीदा साड़ी मार्केट में भी भीड़ खूब बढ़ गई है. भोपाल के साड़ी मार्केट में भाई-बहन के खास त्योहार रक्षाबंधन को लेकर खूब बिक्री हो रही है. भाई अपनी बहन को गिफ्ट देने के लिए स्पेशल साड़ी खरीद रहे हैं. रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार में जहां महिलाएं जमकर साड़ी की शॉपिंग कर रही हैं, तो वहीं भाई भी बहनों को गिफ्ट देने खास साड़ियों की डिमांड कर रहे हैं. भोपाल के न्यू मार्केट स्थित साड़ियों की दुकान में इसके चलते खूब भीड़ उमड़ रही है. 22 साल से साड़ी बेचने वाले मंसूर अली ने लोकल 18 बताया कि इस सीजन महिलाओं के बीच शिफॉन, जॉर्जेट, सिल्क और नेट वाली साड़ियों की डिमांड है.

त्योहारी सीजन से पहले साड़ी बाजार में महिलाओं के बीच शिफॉन में गुजराती पैटर्न वाली डिजाइनर साड़ियों की खूब डिमांड बढ़ी है. गुजराती पैटर्न वाली साड़ियों के दाम की बात करें, तो भोपाल के बाजार में ये साड़ियां एक से दो हजार रुपये के बीच बिक रही हैं. इन साड़ियों की खरीदी पर राखी में 10 से 20 परसेंट तक डिस्काउंट भी मिल रहा है. रक्षाबंधन में भाई अपनी बहनों को गिफ्ट में साड़ी देने के लिए भी खूब खरीदी कर रहे हैं. भाई कैटलॉग वाले बजट में डिजाइनर साड़ी जमकर खरीद रहे हैं. इनमें ब्लाउज और साड़ी का पूरा सेट होता है. इन साड़ियों में चुनरी, लहरिया जैसी ढेरों वैराइटी मिलती हैं.

PHOTOS: विश्व में सबसे पहले महाकाल के दरबार में मनाया जाएगा रक्षाबंधन, बहनों ने तैयार की खास राखी

इस सीजन सबसे ज्यादा बिकती हैं ये साड़ी
बरसात वाले मौसम में बादनी पैटर्न वाली साड़ियों की जमकर बिक्री होती है. ये डिमांड में रहने वाली साड़ियां 8 रंगों में मार्केट में बिकती हैं. इन साड़ियों को बाजार में ₹500 से 700 रुपये के बीच बेचा जाता है. इनका सॉफ्ट कपड़ा महिलाओं को खूब पसंद आता है. भोपाल के साड़ी मार्केट में एक ग्राहक के लगभग खर्च को लेकर बात करते हुए साड़ी विक्रेता कहते हैं कि रक्षाबंधन के इस त्योहारी सीजन में लोग एक से दो हजार रुपये के बजट के बीच खूब शॉपिंग कर रहे हैं.

homemadhya-pradesh

त्योहारों में साड़ियों की लूट, इस सीजन महिलाओं को भा गया ये पैटर्न

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *