Last Updated:
Empty Stomach Tulsi Benefits: तुलसी के पत्तों को सुबह खाली पेट चबाने से कई बीमारियों से राहत मिल सकती है. ये पत्ते इम्यूनिटी बढ़ाने, पाचन तंत्र सुधारने, डायबिटीज को कंट्रोल करने और दिल को स्वस्थ रखने में मदद कर…और पढ़ें

तुलसी के पत्ते खाली पेट चबाने के फायदे | Benefits of Chewing Tulsi Leaves Empty Stomach
इम्यूनिटी करते हैं मजबूत – आयुर्वेद के अनुसार तुलसी के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण पाए जाते हैं. सुबह खाली पेट तुलसी के पत्ते चबाने से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है और मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार से बचाव होता है. तुलसी शरीर में मौजूद टॉक्सिक एलीमेंट्स बाहर निकालने में मदद करती है.
डायबिटीज कंट्रोल करने में मददगार – तुलसी के पत्तों में मौजूद कुछ कंपाउंड ब्लड शुगर लेवल को सामान्य बनाए रखने में सहायक होते हैं. टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के लिए सुबह खाली पेट तुलसी के पत्तों का सेवन बहुत फायदेमंद माना जाता है. ये पत्ते इंसुलिन की सेंसिटिविटी बढ़ाकर ब्लड शुगर को बैलेंस करने में मदद करते हैं.
मेंटल हेल्थ के लिए भी वरदान – तुलसी में मौजूद एडाप्टोजेन नामक तत्व मानसिक तनाव को कम करता है. यह दिमाग को शांत करता है, मूड को बेहतर बनाता है और फोकस बढ़ाने में मदद करता है. जो लोग नींद न आने या बेचैनी की समस्या से परेशान रहते हैं, उनके लिए भी तुलसी का सेवन लाभकारी होता है. तुलसी के एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण त्वचा को साफ रखने में मदद करते हैं. इसके अलावा तुलसी बालों को झड़ने से भी रोकती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें