सेहत के लिए वरदान हैं ये छोटे-छोटे पत्ते, रोज सुबह खाली पेट चबा लीजिए, सिर्फ 7 दिन में दिखेगा कमाल

Last Updated:

Empty Stomach Tulsi Benefits: तुलसी के पत्तों को सुबह खाली पेट चबाने से कई बीमारियों से राहत मिल सकती है. ये पत्ते इम्यूनिटी बढ़ाने, पाचन तंत्र सुधारने, डायबिटीज को कंट्रोल करने और दिल को स्वस्थ रखने में मदद कर…और पढ़ें

सेहत के लिए वरदान हैं ये छोटे-छोटे पत्ते, रोज सुबह खाली पेट चबा लीजिएतुलसी के पत्ते चबाने से मेंटल हेल्थ भी दुरुस्त हो सकती है.
Benefits of Tulsi Leaves: एक जमाने में अधिकतर लोगों के आंगन में तुलसी का पौधा होता था. हिंदू धर्म में तुलसी को पवित्र पौधा माना गया है और इसकी पूजा की जाती है. आयुर्वेद में भी तुलसी प्लांट को औषधियों की रानी कहा गया है. इसके औषधीय गुण किसी खजाने से कम नहीं हैं. आयुर्वेद एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर आप रोज सुबह खाली पेट तुलसी के 5-7 पत्ते चबाना शुरू कर दें, तो कई गंभीर बीमारियों से बचने में मदद मिल सकती है. तुलसी के पत्ते पेट से लेकर दिल का खयाल रखने में मददगार हो सकते हैं. इन छोटे-छोटे पत्तों को नेचुरल इम्यूनिटी बूस्ट भी माना जा सकता है.

तुलसी के पत्ते खाली पेट चबाने के फायदे | Benefits of Chewing Tulsi Leaves Empty Stomach

इम्यूनिटी करते हैं मजबूत – आयुर्वेद के अनुसार तुलसी के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण पाए जाते हैं. सुबह खाली पेट तुलसी के पत्ते चबाने से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है और मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार से बचाव होता है. तुलसी शरीर में मौजूद टॉक्सिक एलीमेंट्स बाहर निकालने में मदद करती है.

पेट की सेहत करे दुरुस्त – तुलसी के पत्ते चबाने से पाचन तंत्र बेहतर हो जाता है. सुबह-सुबह तुलसी के पत्ते चबाने से गैस, अपच, कब्ज जैसी पेट की समस्याएं दूर होती हैं. ये पत्ते लिवर को डिटॉक्स करने में भी सहायक होते हैं और भूख बढ़ाते हैं. जिन लोगों को एसिडिटी की समस्या रहती है, उनके लिए यह एक नेचुरल सॉल्यूशन है.

डायबिटीज कंट्रोल करने में मददगार – तुलसी के पत्तों में मौजूद कुछ कंपाउंड ब्लड शुगर लेवल को सामान्य बनाए रखने में सहायक होते हैं. टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के लिए सुबह खाली पेट तुलसी के पत्तों का सेवन बहुत फायदेमंद माना जाता है. ये पत्ते इंसुलिन की सेंसिटिविटी बढ़ाकर ब्लड शुगर को बैलेंस करने में मदद करते हैं.

दिल को रखते हैं हेल्दी – तुलसी के पत्ते नियमित रूप से चबाने से हार्ट हेल्थ बेहतर बनी रहती है और कई तरह की समस्याओं से बचाव होता है. तुलसी के पत्ते चबाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल होता है और ब्लड प्रेशर भी काबू में आता है. इससे धमनियों की ब्लॉकेज का खतरा दूर होता है. आखिरकार हार्ट अटैक और स्ट्रोक से बचाव होता है.

मेंटल हेल्थ के लिए भी वरदान – तुलसी में मौजूद एडाप्टोजेन नामक तत्व मानसिक तनाव को कम करता है. यह दिमाग को शांत करता है, मूड को बेहतर बनाता है और फोकस बढ़ाने में मदद करता है. जो लोग नींद न आने या बेचैनी की समस्या से परेशान रहते हैं, उनके लिए भी तुलसी का सेवन लाभकारी होता है. तुलसी के एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण त्वचा को साफ रखने में मदद करते हैं. इसके अलावा तुलसी बालों को झड़ने से भी रोकती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

सेहत के लिए वरदान हैं ये छोटे-छोटे पत्ते, रोज सुबह खाली पेट चबा लीजिए

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *