US-इंडिया ट्रेड टेंशन के बीच 800 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 24350 पर आया, इन शेयरों में गिरावट

Stock Market Today: भारत पर अमेरिका की ओर से 25 प्रतिशत बेस टैरिफ और उसके बाद रूस से सस्ता तेल खरीदने के चलते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ ने निवेशकों के बीच भारी संशय का माहौल पैदा कर दिया है. हालांकि, दोनों देशों के बीच व्यापारिक वार्ता को लेकर कुछ हद तक उम्मीद अभी भी बनी हुई है. हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप ने नई दिल्ली के साथ तब तक किसी तरह की बातचीत से  इनकार किया है, जब तक टैरिफ टेंशन नहीं सुलझा लिया जाता है.

इस अनिश्चित माहौल के बीच, सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई का सेंसेक्स 800 अंकों की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 भी गिरकर 24,350 के स्तर पर आ गया. इस दौरान कल्याण ज्वैलर्स के शेयर में 11 प्रतिशत तक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों की चिंता और बढ़ गई.

आज के कारोबार में गिरावट और बढ़त वाले प्रमुख स्टॉक्स

आज के कारोबारी सत्र में जहां कुछ दिग्गज कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे, वहीं कुछ स्टॉक्स ने सकारात्मक प्रदर्शन किया नुकसान में रहने वाले प्रमुख शेयरों में भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल रहे. वहीं, लाभ में रहने वाले स्टॉक्स में टाइटन, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी और बजाज फिनसर्व के शेयरों में मजबूती देखी गई.

ये भी पढ़ें: जबरदस्त मुनाफे के बावजूद क्यों इस ज्वैलरी कंपनी का शेयर हुआ धड़ाम, ऐसे लगी निवेशकों को चपत, जानें खरीदें या नहीं

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *