Last Updated:
Right Bindi Shape, Bindi Design: हर सुहागन श्रृंगार करने के लिए बिंदी को अपने माथे पर सजाती हैं. इसके आलावा कुंवारी लड़कियां भी बिंदी लगाना पसंद करती हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि बिंदी को आउटफिट के अलावा अपने चेहरे के आकार के हिसाब से लगाना जरूरी होता है.
चेहरे पर एक बिंदी लगाने से हमारे फेस का लुक काफी चेंज हो जाता है और खूबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं. लेकिन अगर आप अपने फेस शेप के हिसाब से बिंदी का चुनाव नहीं करते हैं तो ये आपके ऑवर ऑल लुक और अपियरेंस पर असर डाल सकता है.

हमारे श्रृंगार में कई सारी चीजें शामिल होती हैं और बिंदी इसका एक ऐसा हिस्सा है जो हमारे लुक को एन्हांस करने का काम करता है. लेकिन अगर ये चेहरे के हिसाब से न हो तो फिर आप कितना भी तैयार हो जाएं, चेहरे का नूर खिलकर नहीं आएगा.

आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि जब आप लंबी बिंदी लगाती है तो चेहरा भी लंबा दिखता है और अगर छोटी बिंदी लगाती हैं तो माथा चौड़ा लगने लगता है. इसका कारण है सही शेप की बिंदी को न लगाना. अगर आपको अपने फेस शेप के लिए सही बिंदी की समझ नहीं है, तो हमारे इस लेख से ये जानने में मदद मिलेगी.

जिनका फेस का शेप ओवल होता है उनके माथे और चिन का एरिया बराबर होता है और ऐसे लोगों के चीकबोन्स हाईलाइट होते हैं इस तरह के आकार वाले चेहरे पर हर तरह की बिन्दी जचती है और चेहरे का लुक और भी ज्यादा एनहान्स होता है.

कई महिलाओं का चेहरा गोल होता है, जिसका मतलब ये है कि आपका फेस हर एंगल से बराबर है. ऐसे में आप कोई भी साड़ी या सूट पहनें तो उसके साथ छोटी बिंदी या फिर वर्टिकल शेप वाली बिंदी लगाएं. इस बात का भी ध्यान रखें की बड़े साइज वाली गोल बिंदी न लगाएं वरना आपका लुक खराब हो सकता है.

अगर आपके चेहरे, चीकबोन्स और जॉलाइन की चौड़ाई सेम है तो इसका मतलब है कि आपका फेस शेप स्क्वायर है. इस तरह के आकार वाले चेहरों पर सामान्य आकार की गोल बिंदी ठीक बैठती है. चेहरे की चौकोर शेप वालों को डायंमड या बाकी ज्योमैट्रिकल आकार वाली बिंदी को अवॉइड करना चाहिए.

चेहरे की तिकोना शेप वो होती है जिसमें माथा छोटा होता, तीखी जॉलाइन और पैनी चिन होती है. अगर आपके चेहरे की शेप भी ट्राइएंगुलर हैं तो इस तरह के फेस पर हर तरह की बिंदी बहुत ही खूब जंचती हैं. इसलिए आप चाहे कुछ भी पहन रहीं हो, अपनी पसंद की कोई भी बिंदी से माथे की खूबसूरती को बढ़ा सकती है.

जिन महिलाओं का माथा चौड़ा होता है, गाल फैले हुए होते हैं और चिन थोड़ी छोटी होती है, ऐसे चेहरे के आकार को हार्ट शेप कहा जाता है. अगर आपको चेहरा भी दिल की आकार का है तो छोटी बिंदी चेहरे पर बहुत ही ज्यादा सुंदर लगेगी, गलती से भी बड़ी बिंदी न पहने वरना सारा लुक खराब हो सकता है.

ऐसी बिंदी चुनें जो आपकी त्वचा के रंग से मेल खाती हो:<br />-अगर आपकी त्वचा का रंग हल्का है तो नीली या बैंगनी बिंदी आजमाएं<br />-अगर आपकी त्वचा का रंग है डल है तो आप लाल बिंदी लगा सकते हैं.

किसी शादी या औपचारिक कार्यक्रम के लिए पारंपरिक लाल बिंदी चुनें.<br />-किसी कैज़ुअल डे आउट या त्यौहार के लिए, रंगीन या पैटर्न वाली बिंदी आजमाएं.

बिंदी लगाते वक्त आप क्या सोचती हैं, आपकी बिंदी किस चीज के साथ मैच करनी चाहिए. दरअसल, बिंदी का रंग आपके कपड़ों के अलावा कई प्रकार की चीजों पर भी निर्भर करती है. बिंदी का मेल आपके लुक में रंग और सांस्कृतिक झलक जोड़ने का एक शानदार तरीका हो सकता है. बिंदी लगाते समय आप किन बातों का ख्याल रख सकते हैं ये खास फैशन टिप्स आपके लिए बहुत काम आयेंगी तीज के त्यौहार के लिए.

लिपस्टिक के रंग से मैच करके लगाएं<br />लिपस्टिक के रंग के साथ मैच करके भी आप बिंदी लगा सकते हैं. ये बेहद खूबसूरत लगने के साथ अलग भी नजर आती है. तो आप इन टिप्स को फॉलो करें और लिपस्टिक के साथ मैच करके बिंदी लगाएं.

ऐसी बिंदी चुनें जो आपके पहनावे के प्रमुख रंग से मेल खाती हो. उदाहरण के लिए:<br />-अगर आपका पहनावा लाल या गुलाबी है, तो सुनहरी या काली बिंदी लगाएं.<br />-अगर आपका पहनावा नीला या हरा है, तो पीली, नारंगी या सफेद बिंदी लगाएं.<br />-अगर आपका पहनावा बेज, सफेद या ग्रे कलर का है, तो बोल्ड रंग की बिंदी आजमा सकती हैं.

कहा जाता है कि बिंदी लगाने से एक औरत की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. यह बात सच भी है, वहीं हर सुहागन श्रृंगार करने के लिए बिंदी को अपने माथे पर सजाती हैं, इसके आलावा आजकल कुंवारी लड़कियां भी एथनिक लुक के साथ बिंदी लगाना पसंद करती हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि बिंदी को आउटफिट के अलावा अपने चेहरे के आकार के हिसाब से लगाना जरूरी होता है.
.