गंजा कहकर चिढ़ाते थे फैंस, हेयर ट्रांसप्लांट ने बदली रेसलर जॉन सीना की जिंदगी, यह सर्जरी कितनी सेफ?

Last Updated:

John Cena Hair Transplant: मशहूर रेसलर और एक्टर जॉन सीना ने खुलासा किया है कि हेयर ट्रांसप्लांट से उनकी जिंदगी बदल गई है. पहले लोग उन्हें गंजा जॉन सीना कहकर चिढ़ाते थे, लेकिन ट्रांसप्लांट के बाद उनका कॉन्फिडेंस…और पढ़ें

गंजा कहकर चिढ़ाते थे फैंस, हेयर ट्रांसप्लांट ने बदली रेसलर जॉन सीना की जिंदगीहेयर ट्रांसप्लांट को जॉन सीना ने लाइफ चेंजिंग बताया है.
Is Hair Transplant Surgery Safe: WWE के स्टार रेसलर और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना (John Cena) अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. कभी बेहतरीन रेसलिंग से लोगों का दिल जीतते हैं, तो कभी एक्टिंग से अपने जलवे बिखेरते हैं. पिछले कई सालों से जॉन सीना अपने हेयर लॉस से जूझ रहे थे और फिर उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करा ली. एक हालिया इंटरव्यू में जॉन सीना ने खुलासा किया है कि हेयर ट्रांसप्लांट ने उनकी जिंदगी बदल दी है और अब उनका कॉन्फिडेंस हाई है. 48 साल के जॉन सीना ने पिछले साल नवंबर में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी कराई थी. उन्होंने अपने नए इंटरव्यू में कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं.

फैंस ने चिढ़ाना शुरू किया, तब कराया ट्रांसप्लांट

जॉन सीना ने बताया है कि पिछले कई सालों से वे अपने हेयर लॉस को छिपाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन फैंस अक्सर इस बात को उछाल रहे थे. WWE के फैंस ने उनकी हेयरलाइन पर ध्यान देना शुरू किया और उन्हें गंजा जॉन सीना कहकर चिढ़ाने लगे. फैंस ने मैच के दौरान The Bald John Cena जैसे पोस्टर भी दिखाए. शुरुआत में ये बातें थोड़ी चुभीं, लेकिन अब वे उन फैंस के आभारी हैं. स्टार रेसलर का कहना है कि फैंस के इन रिएक्शंस ने उन्हें हकीकत का सामना करने और बदलाव की ओर कदम उठाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट कराने का फैसला किया. जॉन सीना की मानें तो हेयर ट्रांसप्लांट ने उनकी जिंदगी बदल दी है और वे मानते हैं कि यह सर्जरी उन्हें 10 साल पहले ही करा लेनी चाहिए थी.

हेयर लॉस को लेकर शर्म न करें, सॉल्यूशन ढूंढें

जॉन सीना ने हेयर ट्रांसप्लांट प्रक्रिया को बेहद सामान्य और असरदार बताया है. उन्होंने बताया कि इस सर्जरी में बालों को सिर के एक हिस्से से निकालकर दूसरे हिस्से में लगाया जाता है, बस इतनी सी बात है. अब उनकी डेली रूटीन में रेड लाइट थेरेपी, मिनॉक्सिडिल, विटामिन्स, स्पेशल शैंपू और कंडीशनर शामिल हैं. जॉन सीना के अनुसार एक एक्टर के रूप में उनका लुक उनके रोल्स पाने में अहम होता है. कभी-कभी एक हेयरस्टाइल ही तय करता है कि रोल मिलेगा या नहीं. उनका मानना है कि बालों से जुड़ी समस्याएं आम हैं और समाज को इसे लेकर शर्म नहीं करनी चाहिए, बल्कि समाधान पर ध्यान देना चाहिए. बालों के झड़ने से जूझ रहे पुरुषों को इससे प्रेरणा मिल सकती है कि वे भी समय रहते समाधान चुनें.

क्या हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी कराना सेफ है?

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जन डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि हेयर ट्रांसप्लांट एक सर्जिकल प्रोसीजर है, जिसमें आपकी खोपड़ी के कुछ हिस्सों से हेयर फॉलिकल्स निकालकर गंजेपन वाली जगह पर ट्रांसप्लांट किए जाते हैं. यह सर्जरी काफी सुरक्षित मानी जाती है, लेकिन यह सर्जरी क्वालिफाइड सर्जन और अच्छे हॉस्पिटल में करानी चाहिए. पिछले कुछ सालों में हेयर ट्रांसप्लांट का ट्रेंड दुनियाभर में तेजी से बढ़ा है. कम उम्र में गंजेपन का शिकार हुए लोग हेयर ट्रांसप्लांट करा सकते हैं. इससे न सिर्फ उनका कॉन्फिडेंस बढ़ जाएगा, बल्कि लाइफ क्वालिटी भी बेहतर हो जाएगी. हेयर ट्रांसप्लांट कराने से पहले कई तरह के टेस्ट किए जाते हैं और इसके बाद ही यह सर्जरी की जाती है. किसी भी अनक्वालिफाइड डॉक्टर से यह सर्जरी बिल्कुल नहीं करानी चाहिए. ऐसा करना जानलेवा भी हो सकता है.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

गंजा कहकर चिढ़ाते थे फैंस, हेयर ट्रांसप्लांट ने बदली रेसलर जॉन सीना की जिंदगी

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *