Vaibhav Suryavanshi Net Worth: भारतीय युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में ना सिर्फ अपने बल्ले से धमाल मचाया बल्कि अपनी कमाई से भी सभी का ध्यान खींचा है. IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने इंग्लैंड में अंडर-19 वनडे सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया हैं. सीरीज के तीसरे मुकाबले में उन्होंने केवल 31 गेंदों पर 86 रन ठोककर फिर से साबित किया कि वह भविष्य के सुपरस्टार हैं.
IPL 2025 में कितनी मिली सैलरी?
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने इस युवा लेफ्ट हैंड बैटर को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. वैभव ने पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 7 पारियों में 206.55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए, जिससे वह टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक बन गए. इस प्रदर्शन के दम पर वह आईपीएल 2026 के लिए भी मजबूत रिटेंशन उम्मीदवार बन चुके हैं.
मिला कार का इनाम
IPL 2025 में सबसे तेज स्ट्राइक रेट से खेलने के लिए वैभव को Tata Curvv कार इनाम में मिली थी. उन्होंने इस मामले में निकोलस पूरन और अभिषेक शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया था. ये इनाम उनकी तेजी से बढ़ती पहचान और प्रभाव को दर्शाता है.
BCCI से मिलने वाली मैच फीस
वैभव फिलहाल भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं और घरेलू टूर्नामेंट्स जैसे कूच बिहार ट्रॉफी में हिस्सा लेते हैं. BCCI के पिछले पे स्केल के अनुसार, U-19 खिलाड़ियों को हर दिन 10,500 रुपये के हिसाब से भुगतान किया जाता है.
ब्रांड वैल्यू में लगातार बढ़ोतरी
फिलहाल वैभव किसी भी ब्रांड से जुड़े नहीं हैं, लेकिन IPL और यूथ क्रिकेट में उनके धमाकेदार प्रदर्शन ने उन्हें भारत के सबसे मार्केटेबल अंडर-19 खिलाड़ियों में शामिल कर दिया है. 2026 तक ब्रांड डील्स और एंडोर्समेंट से उनकी कमाई में और तेजी आने की उम्मीद है.
2025 में वैभव सूर्यवंशी की कुल संपत्ति
IPL सैलरी, कार इनाम और BCCI की फीस को मिलाकर वैभव सूर्यवंशी की अनुमानित नेट वर्थ 2 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. इतनी कम उम्र में इतनी आर्थिक सफलता इस बात का संकेत है कि आने वाले सालों में वह भारतीय क्रिकेट का एक चमकता सितारा बन सकते हैं.
.