आतंकी ओसामा को भी पीछे छोड़ा, ट्रंप ने इस देश के राष्ट्रपति पर ठोका 438 करोड़ का इनाम, क्या है अपराध?

Last Updated:

अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो की गिरफ्तारी पर इनाम बढ़ाकर 50 मिलियन डॉलर किया है. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने मादुरो पर नशा-तस्करी के आरोप लगाए हैं.

आतंकी ओसामा को भी पीछे छोड़ा, US का इस देश के राष्ट्रपति पर 438 करोड़ का इनामवेनेजुएला के राष्ट्रपति पर ओसामा बिन लादेन से ज्यादा इनाम रखा गया.
अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़वाने के लिए इनाम दोगुना कर दिया है. ट्रंप प्रशासन ने गुरुवार को घोषणा की कि मादुरो की गिरफ्तारी की सूचना देने पर अब 50 मिलियन डॉलर (करीब 438 करोड़ रुपये) का इनाम मिलेगा. अमेरिकी अधिकारियों का आरोप है कि मादुरो दुनिया के सबसे बड़े नशा-तस्करों में से एक हैं और उन्होंने कार्टेल्स के साथ मिलकर अमेरिका में फेंटानिल-मिश्रित कोकीन की सप्लाई करवाई. अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने वीडियो संदेश में कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में मादुरो न्याय से नहीं बच पाएंगे और उन्हें अपने घृणित अपराधों की सजा मिलेगी.’

पुराने आरोप, अब दोगुना इनाम

मादुरो पर पहली बार 2020 में, ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान, न्यूयॉर्क के मैनहटन की संघीय अदालत में नार्को-टेररिज्म और कोकीन आयात की साजिश के आरोप लगे थे. उस समय उनके लिए 15 मिलियन डॉलर का इनाम रखा गया था, जिसे बाइडेन प्रशासन ने बढ़ाकर 25 मिलियन डॉलर कर दिया था. यह वही राशि थी जो 9/11 हमलों के बाद ओसामा बिन लादेन की गिरफ्तारी पर रखी गई थी. अब ट्रंप प्रशासन ने इसे सीधे दोगुना कर 50 मिलियन डॉलर कर दिया है. यानी यह ओसामा बिन लादेन पर रखे गए ईनाम से ज्यादा हो गई है.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *