Aishwarya Rai Net Worth: ऐश्वर्या राय बनीं भारत की दूसरी सबसे अमीर अभिनेत्री, नेट वर्थ पहुंची इतने करोड़ रुपये; कहां-कहां से होती है कमाई

Last Updated:

ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर से अपनी सफलता का परचम लहराया है. वह अब भारत की दूसरी सबसे अमीर अभिनेत्री बन गई हैं. जान‍िये उनकी नेट वर्थ क‍ितने करोड़ रुपये तक पहुंच गई है और ऐश्‍वर्या राय की कमाई कहां से होती है?

Aishwarya Rai Net Worth: पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन, जो लंबे समय से सुंदरता और गरिमा का प्रतीक रही हैं, ने अब अपने शानदार करियर में एक और उपलब्धि जोड़ ली है. फोर्ब्‍स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति अब 900 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जिससे ऐश्वर्या भारत की दूसरी सबसे अमीर अभिनेत्री बन गई हैं.

कहां से होती है कमाई : ऐश्‍वर्या की वित्तीय समझ और ब्रांड वैल्यू ने उनकी नेट वर्थ को काफी बढ़ाया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह प्रति फिल्म Rs 10 करोड़ चार्ज करती हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से Rs 6-7 करोड़ कमाती हैं.

Aishwarya Rai Net Worth vs Abhishek Bachchan : वहीं, उनके पति, अभिनेता अभिषेक बच्चन की कुल संपत्ति लगभग $250 मिलियन (लगभग 2,000 करोड़ रुपये) बताई जाती है और वह प्रति फिल्म 5 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.  बच्चन परिवार बॉलीवुड के सबसे हाई-प्रोफाइल और समृद्ध परिवारों में से एक बना हुआ है.

राय बच्चन एक ग्लोबल आइकॉन हैं, लेकिन DNA की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने ब्रैड पिट के साथ ‘Mr and Mrs Smith’ और विल स्मिथ के साथ ‘Hancock’ में काम करने से मना कर दिया. इसका कारण था कि इन फिल्मों में किसिंग और इंटिमेट सीन थे, जिनसे वह असहज थीं.

कौन है सबसे अमीर अभ‍िनेत्री : साल 2024 से जूही चावला भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री हैं. पिछले साल की हुरुन रिच लिस्ट के अनुसार, ‘यस बॉस’ अभिनेत्री की कुल संपत्ति ₹4600 करोड़ है. ऐश्वर्या राय इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं. इस सूची में प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण भी शामिल हैं.

ऐश्वर्या की संपत्ति सिर्फ उनकी फिल्मों से नहीं बनी है. 51 साल की यह ब्यूटी क्वीन अपनी आय का बड़ा हिस्सा उच्च स्तरीय भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स का प्रचार करके कमाती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह अपने प्रचार के लिए प्रति दिन ₹6 करोड़ से ₹7 करोड़ तक चार्ज करती हैं. यह ग्लोबल आइकन लक्जरी घड़ियों और ज्वेलरी से लेकर कॉस्मेटिक्स तक कई उच्च स्तरीय भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स का चेहरा हैं.

ऐश्‍वर्या के नाम प्रोपर्टी : ऐश्‍वर्या अभी अपने पर‍िवार के साथ मुंबई स्‍थ‍ित जलसा मकान में रहती हैं. लेक‍िन ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के पास दुबई के जुमेराह गोल्फ एस्टेट्स में सैंक्चुअरी फॉल्स में एक शानदार विला है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस आलीशान प्रॉपर्टी के लिए इस जोड़े ने लगभग 16 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इस विला में स्विमिंग पूल, इन-हाउस जिम और स्कावोलिनी द्वारा डिजाइन की गई किचन जैसी प्रीमियम सुविधाएं हैं.

लग्‍जरी कारें : ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन दोनों को लग्जरी कारों का शौक है. उनके पास Audi A8L, Rolls Royce Phantom, Rolls Royce Ghost, Mercedes-Benz S500, Mercedes Benz S350d Coupe, Lexus LX 570, Bentley Continental GT, Mercedes-Benz GL63 AMG, Toyota Vellfire और Lexus LX 570 जैसी कई कारें हैं.

homebusiness

ऐश्वर्या राय बनीं भारत की दूसरी सबसे अमीर अभिनेत्री, नेटवर्थ पहुंची इतने करोड़

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *