काजू कतली को भूल जाएं, त्योहार पर चखें ये स्पेशल मिठाई, मीठास में बेमिसाल

Last Updated:

रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है, ऐसे में बहनें अपने भाइयों के लिए राखी के साथ तरह-तरह की मिठाइयां भी खरीदती हैं. लेकिन इस बार अगर आप अपने भाई को सुल्तानपुर की देसी इमरती खिलाएं, तो यकीन मानिए उसका दिल खुश हो जाएगा और बदले में आपको तगड़ा उपहार भी मिल सकता है. तो आइए जानते हैं, कहां मिलेगी यह खास इमरती…

मीठा हर भारतीय की एक बेहतरीन पसंद माना जाता है, वहीं अगर हम बात करें भारत की राष्ट्रीय मिठाई जलेबी के बारे में तो जलेबी के परिवार की अन्य मिठाइयां भी लोगों को खूब भाती हैं. इसी में एक है इमरती, इमरती को जलेबी की पारिवारिक मिठाई माना जाता है. रक्षाबंधन के त्योहार पर यह देशी इमरती लोगों को खूब पसंद आती है.

imarti

इमरती यह लगभग हर शहर में आपको मिल जाएगी, लेकिन अगर आप सुल्तानपुर आए हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ दुकानों के बारे में, जहां की इमरती की कीमत तो मात्र ₹10 है, लेकिन उसका स्वाद आपको 100 रुपए के बराबर मिलेगा.

imarati on rakshabandhan

दरअसल, जुग्गी की इमरती में इलायची, सोडा, केसर आदि कई तरह के औषधीय मसाले मिलाए जाते हैं, जो इमरती को लाजवाब बना देते हैं. दुकानदार अक्षत अग्रहरि ने बताया कि इस दुकान को 2 साल पहले उन्होंने शुरू किया और आज जुग्गी इमरती सुल्तानपुर समेत आसपास के जिलों में मशहूर हो गई है. रक्षाबंधन के दिन यह इमरती लोगों को खूब पसंद आती है.

imarti

रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए सुल्तानपुर में देसी इमरती के लिए कई दुकानें हैं. इन दुकानों पर सुल्तानपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग तो आते ही हैं, इसके अलावा अमेठी, अयोध्या, जौनपुर, अंबेडकर नगर, यहां तक कि लखनऊ के लोग भी इमरती खाने के लिए आते हैं.

imarti

जुग्गी और प्रकाश की यह दुकान सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 200 मीटर दूर कुड़वार नाका पर स्थित है. वहीं बस स्टेशन से इस दुकान की दूरी लगभग 500 मीटर है. गभड़िया रोड पर स्थित होने के नाते दुकान और अधिक ग्राहकों के नजदीक रहती है. वहीं टेढ़ुई पर एक और दुकान इमरती के लिए लोगों को खूब पसंद आती है.

jalebi

वहीं अगर इन दुकानों के खुलने और बंद होने के समय की बात की जाए, तो ये दुकान सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक खुली रहती है. इस बीच इमरती का स्वाद चखा जा सकता है.

imarti

सुल्तानपुर की इमरती की दुकानों पर रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को विशेष छूट मिलती है, क्योंकि दुकानदार रक्षाबंधन के त्योहार पर विशेष ऑफर लेकर आते हैं ताकि बहनें भाइयों को अच्छी देसी इमरती खिला सकें.

imarti

रक्षाबंधन के त्योहार पर इमरती की इन दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ लगी रहती है, ऐसे में अगर आप भी सुल्तानपुर की इस देसी इमरती का स्वाद चखना चाहते हैं तो आपको समय से आना होगा.

homelifestyle

काजू कतली को भूल जाएं, त्योहार पर चखें ये स्पेशल मिठाई, मीठास में बेमिसाल

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *