सुबह-सुबह चबा लें अमरूद की 4 पत्तियां, मक्खन की तरह पिघल जाएगा नसों में चिपका कोलेस्ट्रॉल! जानें इसके जबरदस्‍त फायदे

Guava Leaves For Cholesterol: आयुर्वेद में सदियों से इस्तेमाल हो रही यह देसी जड़ी-बूटी, यानी अमरूद के कोमल पत्तियां आपके दिल की सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं. वैज्ञानिक भी मानते हैं कि इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व खराब कोलेस्ट्रॉल को घटाने और ब्लड फ्लो को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इसे खाने का तरीका बेहद आसान है—खाली पेट बस चबाकर खा लें, और देखिए कैसे आपका शरीर हल्का और एनर्जेटिक महसूस करने लगेगा. दिल की सुरक्षा का यह नुस्खा शायद आपकी जिंदगी बदल दे. तो चलिए जानते हैं इस नाजुक पत्तियों के बारे में.

अमरूद की पत्तियों को चबाकर खाने के फायदे-
आयुर्वेद के मुताबिक, अगर आप खाली पेट अमरूद के पेड़ पर लगी 4 कोमल पत्तियों को सुबह सुबह चबाकर खा लें तो आप जीवन भर निरोगी रह सकते हैं.

दरअसल, ऐसा करने से हाई कोलेस्‍ट्रॉल की समस्‍या दूर रहती है. नसों में चिपका सारा कोलेस्‍ट्रॉल मक्‍खन की तरह पिघल सकता है.

इसके अलावा, इसे चबाकर खाने से इम्यूनिटी बूस्‍ट होती है और आसानी से खांसी सर्दी नहीं होती. यही नहीं, वयरल फीवर होने की समस्‍या से भी आप बच सकते हैं.

कैसे अमरूद के पत्ते कोलेस्ट्रॉल करता है कम?
कोलेस्ट्रॉल एक तरह का मोम सा पदार्थ है, जो हमारा लिवर बनाता है और यह शरीर के कई कामों के लिए ज़रूरी होता है. लेकिन अगर ‘खराब’ एलडीएल (LDL – Low-Density Lipoprotein) कोलेस्ट्रॉल ज़्यादा बढ़ जाए, तो दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. यहीं पर अमरूद के पत्ते मददगार साबित हो सकते हैं.

2020 में यूनिवर्सिटी ऑफ़ लिस्बोआ की एक रिसर्च के मुताबिक, अमरूद के पत्तों में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिनमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी यानी सूजन कम करने वाले गुण होते हैं. यह एलडीएल कोलेस्ट्रॉल घटाता है और एचडीएल (High-Density Lipoprotein) जो गुड कोलेस्ट्रॉल है, उसे बढ़ा सकता है. यही नहीं, सूजन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम कर नसों को स्वस्थ बनाए रख सकता है.

इसे भी पढ़ें: Milk With Herbs Benefits: हल्दी के अलावा ये 5 चीजें भी बनाएं दूध को औषधि, पीने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे, जानें आप भी

अगर अमरूद के पत्‍तों को चबाने के अन्‍य फायदों के बारे में सोचें तो कई अन्‍य फायदे भी शरीर को मिल जाते हैं. ऐसा करने से खाना पचाने में मदद मिलती है, कब्‍ज की समस्‍या दूर होती है, शुगर कंट्रोल में रहता है और यह संक्रमण से भी बचाव कर सकता है.

इस तरह अगर आप अमरूद के कोमल पत्‍तों को सुबह खाली पेट चबाने की आदत अपने डेली लाइफ में शामिल कर लें तो बिना किसी नुकसान के कई फायदे मिल सकते हैं. हालांकि सिर्फ इस नुस्‍खे पर डिपेंड रखना भी सेहत के लिए अच्‍छा नहीं होगा. जरूरत पड़ने पर डॉक्‍टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *