कान में जम गया है मैल, इन 2 देसी और प्रभावी उपायों से तुरंत पिघलकर बाहर निकलेगा सारा कचरा, सबकुछ सुनाई देगा साफ

How to clean Earwax: शरीर की प्रॉपर केयर, साफ-सफाई बहुत जरूरी है. अक्सर लोग अपने चेहरे, बालों, हाथ, पैरों, गर्दन की साफ-सफाई का खूब ध्यान रखते हैं, लेकिन शरीर का एक और महत्वपूर्ण अंग है, जिसे आप अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं. वह अंग है कान (Ear). जी हां, वही कान जिससे आप सबकुछ सुनते हैं, उसी जरूरी अंग की सफाई का ख्याल नहीं रखते हैं. वैसे तो कान के अंदर मौजूद ग्लैंड के जरिए मैल बनता है, जो नेचुरल पदार्थ है. यह पीला पदार्थ कान की सुरक्षा करता है, लेकिन बहुत अधिक होना भी ठीक नहीं. कई बार बाहर की धूल-गंदगी, वातावरण में मौजूद छोटे-छोटे धूल-कण कानों में भी जाते रहते हैं. यदि महीनों कान की सफाई ना करें तो ये मैल सख्त हो जाते हैं. इससे कान में इचिंग, कान में दर्द, स्वेलिंग, इंफेक्शन, कम सुनाई देने की समस्या शुरू हो जाती है. आपके भी कान में मैल जम गई है तो आप इसे घरेलू उपाय से निकाल सकते हैं.

कान में अधिक मैल होने के साइड एफेक्ट्स दुष्प्रभाव
health.harvard.edu में छपी एक खबर के अनुसार, कुछ कान के मैल आपके कानों के लिए अच्छे होते हैं, इसलिए इसे बार-बार निकालते नहीं रहना चाहिए. यदि आपको रुकावट महसूस हो तो कुछ बूंद पानी से साफ हो सकती हैं. हालांकि, कुछ लोगों के लिए कान में अधिक मैल होना समस्या बन सकता है. कान की नली में जमा हुआ मैल कान दर्द, संक्रमण और अन्य समस्याओं का कारण बन सकता है. कई बार ये खांसी का कारण भी बन सकता है, क्योंकि यह बाहरी कान को सप्लाई करने वाली वेगस नस की शाखा को उत्तेजित करता है. साथ ही अत्यधिक कान का मैल सुनने की क्षमता में कुछ कमी का कारण भी बन सकता है.

कान साफ करना क्यों जरूरी?
यदि आप अपने कान में जमी मैल को बाहर नहीं निकालते हैं तो इससे कानों में दर्द, जलन, खुजली, सूजन, सुनाई कम देने के साथ ही इंफेक्शन भी हो सकता है. ऐसे में कान में जमी मैल को निकालते रहना बहुत जरूरी है, ताकि आप संक्रमण, दर्द, कम सुनाई देने की समस्या से बचे रहें. कान साफ रहेगा तो आपके सुनने की क्षमता भी बढ़ेगी.

कान से मैल निकालने के घरेलू उपाय

-कान में बनने वाले मैल यानी ईयरवैक्स को मेडिकल टर्म में सेरुमेन (cerumen) कहते हैं. अक्सर लोग कान का मैल निकालने के लिए सेफ्टी पिन, माचिस की तीली आदि कान में डालते हैं. ऐसा करना बेहद नुकसानदायक है. लगातार ऐसा करने से आपके कान के पर्दे क्षतिग्रस्त हो सकते हैं.

– आप कान का मैल मिनरल ऑयल से निकालें क्योंकि इसे एक सुरक्षित तरीका बताया गया है. ये कान में जमी मैल को आसानी से ढीला करके बाहर निकाल देता है. मिनरल ऑयल को पहले हल्का गुनगुना कर लें. अब इसकी दो से तीन बूंदें कान में डालें. अपने सिर को साइड करके ऊपर की तरफ कर लें ताकि सारा तेल अंदर जाए. कुछ मिनट ऐसे ही रहें, मैल नर्म होकर बाहर आ जाएगा.

– इसी तरह आप बेबी ऑयल का भी यूज कर सकते हैं. कुछ बूंदें बेबी ऑयल की गुनगुना करके आप कान में डालें. सिर को साइड करके ऊपर की तरफ रखें ताकि तेल बाहर न आए. इससे गंदगी नर्म होगी और बाहर आ जाएगी. आप अपने कान को साफ कॉटन या फिर कपड़े की मदद से पोछ लें.

नोट: यदि आपको खुद से घर पर ये उपाय नहीं ट्राई करने, आपके कान में लगातार दर्द या खुजली हो रही है, कम सुनाई दे रहा है तो आप कान के डॉक्टर के पास तुरतं जाएं.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *