कान में अधिक मैल होने के साइड एफेक्ट्स दुष्प्रभाव
health.harvard.edu में छपी एक खबर के अनुसार, कुछ कान के मैल आपके कानों के लिए अच्छे होते हैं, इसलिए इसे बार-बार निकालते नहीं रहना चाहिए. यदि आपको रुकावट महसूस हो तो कुछ बूंद पानी से साफ हो सकती हैं. हालांकि, कुछ लोगों के लिए कान में अधिक मैल होना समस्या बन सकता है. कान की नली में जमा हुआ मैल कान दर्द, संक्रमण और अन्य समस्याओं का कारण बन सकता है. कई बार ये खांसी का कारण भी बन सकता है, क्योंकि यह बाहरी कान को सप्लाई करने वाली वेगस नस की शाखा को उत्तेजित करता है. साथ ही अत्यधिक कान का मैल सुनने की क्षमता में कुछ कमी का कारण भी बन सकता है.
यदि आप अपने कान में जमी मैल को बाहर नहीं निकालते हैं तो इससे कानों में दर्द, जलन, खुजली, सूजन, सुनाई कम देने के साथ ही इंफेक्शन भी हो सकता है. ऐसे में कान में जमी मैल को निकालते रहना बहुत जरूरी है, ताकि आप संक्रमण, दर्द, कम सुनाई देने की समस्या से बचे रहें. कान साफ रहेगा तो आपके सुनने की क्षमता भी बढ़ेगी.
कान से मैल निकालने के घरेलू उपाय
– आप कान का मैल मिनरल ऑयल से निकालें क्योंकि इसे एक सुरक्षित तरीका बताया गया है. ये कान में जमी मैल को आसानी से ढीला करके बाहर निकाल देता है. मिनरल ऑयल को पहले हल्का गुनगुना कर लें. अब इसकी दो से तीन बूंदें कान में डालें. अपने सिर को साइड करके ऊपर की तरफ कर लें ताकि सारा तेल अंदर जाए. कुछ मिनट ऐसे ही रहें, मैल नर्म होकर बाहर आ जाएगा.
नोट: यदि आपको खुद से घर पर ये उपाय नहीं ट्राई करने, आपके कान में लगातार दर्द या खुजली हो रही है, कम सुनाई दे रहा है तो आप कान के डॉक्टर के पास तुरतं जाएं.