Last Updated:
Cancer Treatment in Morning: एक नई स्टडी के अनुसार सुबह के समय कैंसर का इलाज कराने से मरीजों को ज्यादा फायदा मिलता है. सुबह ट्रीटमेंट लेने वाले मरीजों की इम्यून प्रतिक्रिया बेहतर होती है और कैंसर की ग्रोथ धीमी …और पढ़ें

इससे पहले भी एक रिसर्च सामने आई थी, जिसमें फ्रांस और चीन के 713 मरीजों को शामिल किया गया था. उसमें पता चला था कि कैंसर के जो मरीज सुबह 11:30 बजे से पहले इलाज लेते हैं, वे औसतन 33 महीने तक जीवित रहते हैं. वहीं जो मरीज दोपहर बाद इलाज लेते हैं, उनकी औसत उम्र 20 महीने रही. यानी सिर्फ समय का फर्क ही मरीज की जिंदगी में एक साल तक का अंतर ला सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो यह जरूरी है कि इस अध्ययन की पुष्टि और बड़ी आबादी पर दोहराई जाए. अगर आगे भी ऐसे ही नतीजे मिलते हैं, तो डॉक्टर्स और अस्पतालों को इलाज का समय तय करते समय इन बातों पर ध्यान देना चाहिए. सिर्फ समय बदलने से मरीज की जिंदगी लंबी की जा सकती है, तो यह शोधकर्ताओं के लिए बड़ी उपलब्धि हो सकती है.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.