Last Updated:
अगर आप भी नाश्ते में रोजाना कॉर्नफ्लेक्स खाते हैं तो आपको इसके फायदे और नुकसान के बारे में पता होना चाहिए. इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स ने कॉर्नफ्लेक्स के न्यूट्रीशन और साइड इफैक्ट्स को लेकर गाइडलाइंस…और पढ़ें

बहुत सारे माता-पिता बच्चों को ही नहीं बल्कि खुद भी कॉर्नफ्लेक्स इसलिए नाश्ते में खाते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इसमें कैलोरी कम होती है, और फाइबर ज्यादा होता है. इससे थोड़ा सा खाने पर उनका पेट भी भर जाएगा और उन्हें फैट भी नहीं चढ़ेगा. अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो जानकारी को दुरुस्त करने की जरूरत है.
इंडियन एकेडमी और पीडियाट्रिक्स की पेरेंट्स के लिए जारी की गई गाइडलाइंस बताती हैं कि जैसा कि एडवरटाइजमेंट्स में बताया जाता है तो यह सही है कि कॉर्नफ्लेक्स एक लो फैट कंटेंट है लेकिन इसमें जोड़ा जाने वाला शुगर सिरप और कॉर्न सिरप इसे अनहेल्दी चॉइस बनाते हैं. कॉर्नफ्लेक्स माल्ट, फ्रुक्टोज कॉर्न सिरप और शुगर से बनाया जाता है जो इसमें रिफाइंड शुगर की मात्रा को बहुत ज्यादा बढ़ा देता है.
गाइडलाइंस कहती हैं कि कोई भी फूड जिसमें जरूरी पोषण तत्व अनुपात से कम मात्रा में हैं या नहीं हैं, या फिर उसमें न्यूट्रीशन की जगह फैट या शुगर की मात्रा ज्यादा है तो वह जंक फूड की श्रेणी में आता है. ऐसे भोजन को सप्ताह में एक बार से ज्यादा नहीं खाना चाहिए. साथ ही उसकी मात्रा भी कम होनी चाहिए.
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस… और पढ़ें
.