Last Updated:
Health News: पूर्णिया के डॉक्टर तारकेश्वर कुमार ने संजय कुमार चौरसिया का पेट के कैंसर का सफल ऑपरेशन किया. अधपका और बाजारू खाना खाने से पेट के कैंसर का खतरा बढ़ता है. आयुष्मान भारत योजना से इलाज हुआ.
पूर्णिया: आजकल लोग तेजी से भागदौड़ भरी जिंदगी में घर का खाना कम और बाजार का खाना ज्यादा खाते हैं. कभी-कभी लोग इतनी जल्दी में होते हैं कि अधजला और आधपका खाना खाकर ही काम पर निकल जाते हैं. यह खाना तुरंत नहीं, लेकिन कुछ महीनों बाद काफी नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. पूर्णिया के सीनियर डॉक्टर तारकेश्वर कुमार कहते हैं कि अधजला और अधपका खाना खाने से पेट के कैंसर का खतरा रहता है. इसलिए ऐसे खाने से बचना चाहिए.
जानें कैंसर का मामला
पूर्णिया के सीनियर डॉक्टर तारकेश्वर कुमार ने बताया कि कस्बा से आए मरीज संजय कुमार चौरसिया पिछले कई महीनों से पेट के कैंसर से परेशान थे. उन्होंने बिहार के कई बड़े अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन राहत नहीं मिली. फिर वे पूर्णिया के राम चरित्र यादव अस्पताल के डॉक्टर से मिले.
कैंसर का सफल ऑपरेशन
डॉक्टर तारकेश्वर कुमार ने बताया कि इस उम्र में पेट के कैंसर का सफल ऑपरेशन करना उनके लिए बड़ी उपलब्धि थी. मरीज पिछले 6 महीने से गैस्ट्रिक की समस्या से परेशान था, जिससे खाना खाने के बाद उल्टी हो जाती थी. काले रंग की उल्टी देखकर परिजन घबरा जाते थे. एंडोस्कोपी कर जांच के बाद पेट में कैंसर पाया गया. मरीज की स्थिति देखकर डॉक्टर ने कैंसर का ऑपरेशन करने का फैसला लिया.
अधपका और बाजारू खाना खाने से बचें
डॉक्टर तारकेश्वर कुमार कहते हैं कि संजय कुमार चौरसिया का सफल ऑपरेशन किया गया और अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं. आम लोगों को भी बाजार का या अधपका खाना खाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे पेट के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.
आयुष्मान भारत योजना का लाभ
कस्बा के मरीज संजय कुमार चौरसिया ने बताया कि पूर्णिया के बाहर इलाज कराना महंगा था, लेकिन पूर्णिया में रामचरित्र यादव मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराया. अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं.