- Hindi News
- Business
- Business news update rbi loan interest rate gold rate today trump 25 tariff
नई दिल्ली22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर टैरिफ से जुड़ी रही। भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर 7 अगस्त से 25% टैरिफ लागू हो गया है। वहीं 25% एक्स्ट्रा टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा। अभी भारतीय सामानों पर करीब 10% टैरिफ लगता था।
वहीं, एपल के सीईओ टिम कुक ने 6 अगस्त को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 कैरट सोने के बेस पर बना स्पेशल गिफ्ट दिया। कुक ने ये गिफ्ट एपल के “अमेरिकन मैन्युफैक्चरिंग प्रोग्राम” के विस्तार के जश्न के मौके पर दिया।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1.भारत पर ट्रम्प का 50% टैरिफ, 25% आज से लागू:ज्वेलरी-टेक्सटाइल जैसे सेक्टर को ज्यादा नुकसान; एक्सपोर्ट आधा हो सकता है

भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर आज यानी, 7 अगस्त से 25% टैरिफ लागू हो गया है। वहीं 25% एक्स्ट्रा टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा। अभी भारतीय सामानों पर करीब 10% टैरिफ लगता था। नए टैरिफ लगने से भारतीय सामान अमेरिकी बाजार में महंगे हो जाएंगे।
ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव यानी, GTRI के फाउंडर अजय श्रीवास्तव ने कहा- टैरिफ के कारण अमेरिका को होने वाले निर्यात में 40-50% की कमी आ सकती है।
2. टिम कुक ने ट्रम्प को सोने से बना गिफ्ट दिया:अमेरिका में ₹9 लाख करोड़ का निवेश भी, ट्रम्प ने कहा था- भारत में आईफोन मत बनाओ

एपल के सीईओ टिम कुक ने 6 अगस्त को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 कैरट सोने के बेस पर बना स्पेशल गिफ्ट दिया।
कुक ने ये गिफ्ट एपल के “अमेरिकन मैन्युफैक्चरिंग प्रोग्राम” के विस्तार के जश्न के मौके पर दिया। इस दौरान कुक ने एडिशनल 9 लाख करोड़ रुपए के निवेश का वादा भी किया।
3. सोना ₹251 बढ़कर ₹1,00,703 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा:इस साल अब तक 24,541 महंगा हुआ, ₹1.04 लाख तक जा सकता है

सोने के दाम ने 7 अगस्त को ऑलटाइम हाई बनाया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोना का दाम 1,00,904 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ था। हालांकि इसके बाद ये 251 रुपए बढ़कर 1,00,703 रुपए पर बंद हुआ। इससे पहले बुधवार को सोना 1,00,452 रुपए पर था।
वहीं, चांदी की कीमत 1,765 रुपए बढ़कर 1,15,250 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी 1,13,485 रुपए पर थी। वहीं, 23 जुलाई को चांदी ने 1,15,850 रुपए ऑल टाइम हाई बनाया था।
4. ₹10,000 तक के 5G फोन की डिमांड 600% बढ़ी:स्मार्टफोन की सेल में 8% की बढ़ोतरी; वीवो के फोन सबसे ज्यादा बिक रहे

2025 में अप्रैल से जून के बीच भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ी है। साइबरमीडिया रिसर्च (CMR) की रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार में पिछले साल के मुकाबले 8% की बढ़ोतरी हुई है।
इस ग्रोथ का सबसे बड़ा कारण 5G स्मार्टफोन की बढ़ती मांग है। 5G स्मार्टफोन की बाजार में अब 87% हिस्सेदारी हो गई है। पिछले साल के मुकाबले इनकी हिस्सेदारी 20% बढ़ी है।
5. मुकेश अंबानी ने लगातार 5वें साल सैलरी नहीं ली:23 साल से रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन; 2020 में तनख्वाह ना लेने फैसला लिया था

देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने लगातार 5वें साल सैलरी नहीं ली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन पद पर उन्होंने कोविड के दौरान सैलरी ना लेने का फैसला किया था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कंपनी से अलाउंस, बोनस और कमीशन भी नहीं लिया है।
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


.