Baby Boy Names: बेटे का नाम रखना है खास? यहां देखें ट्रेंडिंग और मॉडर्न नामों की लिस्ट, जो हर किसी का दिल जीत लें

Modern baby boy names list: बेटे का नाम रखना हर पेरेंट के लिए एक बेहद खास और इमोशनल पल होता है. नाम सिर्फ पहचान नहीं होता, बल्कि एक ऐसा तोहफा होता है जो जिंदगीभर साथ चलता है. आजकल के मॉडर्न पैरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चे का नाम यूनिक भी हो, सुनने में प्यारा भी लगे और ट्रेंड में भी रहे. कोई ऐसा नाम जो क्लासिक भी हो, लेकिन आज के दौर से भी जुड़ा हो. ऐसे में ये फैसला लेना आसान नहीं होता कि बेटे के लिए कौन सा नाम चुना जाए. कुछ लोग संस्कृत से प्रेरित नाम चाहते हैं, कुछ अंग्रेजी टच वाले नाम पसंद करते हैं, तो कुछ लोग नाम के मीनिंग पर फोकस करते हैं. अगर आप भी कंफ्यूज हैं कि अपने लाड़ले का नाम क्या रखें, तो हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी लिस्ट जो आपके सारे सवालों का जवाब दे देगी. यहां आपको मिलेंगे ट्रेंडिंग, यूनिक, संस्कृत बेस्ड, मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक नामों के ऑप्शन- वो भी मीनिंग के साथ.

ट्रेंडिंग और मॉडर्न बेबी बॉय नेम्स लिस्ट

1. अयांश (Ayansh)
मतलब: भगवान का हिस्सा
यह नाम आजकल काफी ट्रेंड में है और सुनने में भी बहुत प्यारा लगता है.

2. वियान (Viyaan)
मतलब: फुल ऑफ लाइफ, एनर्जी से भरपूर
बिल्कुल आज के दौर का नाम, जो बच्चे के नेचर को भी दर्शाता है.

3. रुवान (Ruvan)
मतलब: शांत और सॉफ्ट दिल वाला
सॉफ्ट टोन वाला नाम जो अब धीरे-धीरे लोगों को पसंद आने लगा है.

4. ज़ायन (Zayan)
मतलब: सुंदरता, ग्रेसफुल
यह नाम सुनने में मॉडर्न और ग्लोबली एप्रूव्ड लगता है.

5. ईशान (Ishaan)
मतलब: भगवान शिव का एक नाम
यह नाम सदाबहार है और हर जनरेशन में ट्रेंड करता है.

यूनिक और क्लासिक नामों का कॉम्बिनेशन

6. रेहान (Rehaan)
मतलब: खुशबू, दया
यह नाम भी काफी मशहूर हो रहा है, खासतौर पर सिटी पैरेंट्स के बीच.

7. अनवय (Anvay)
मतलब: जुड़ाव, एकता
यह संस्कृत बेस्ड नाम है लेकिन काफी मॉडर्न फील देता है.

8. क्रिवि (Krivi)
मतलब: भगवान शिव का दूसरा नाम
छोटा, यूनिक और बहुत ही स्ट्रॉन्ग वाइब देने वाला नाम.

9. आथर्व (Atharv)
मतलब: वेदों से जुड़ा हुआ
इंटेलिजेंट और स्कॉलर टाइप नाम के लिए परफेक्ट चॉइस.

10. नीरव (Neerav)
मतलब: शांत और स्थिर
सिंपल और गहराई वाला नाम, जो हर किसी को पसंद आ सकता है.

ग्लोबली फेमस और स्टाइलिश नाम

11. अयान (Ayaan) – गॉड गिफ्टेड
12. इवान (Evan) – योद्धा
13. मीशा (Misha) – भगवान का उपहार
14. कीअन (Kian) – पुरातन राजा
15. जिवान (Jeevan) – जीवन से भरपूर

अगर चाहते हैं कुछ एकदम हटके…

16. ज़ुरियल (Zuriel) – देवदूत
17. एलनिश (Alnish) – सूरज जैसा चमकता
18. तविश (Tavish) – स्ट्रॉन्ग, फोर्सफुल
19. रुद्रांश (Rudransh) – रुद्र का अंश
20. विराज (Viraj) – शाही, राजा जैसा

नाम चुनते वक्त ध्यान रखें ये बातें

  • नाम छोटा, प्यारा और बोलने में आसान हो
  • उसका सही उच्चारण हर कोई कर सके
  • नाम का मीनिंग पॉजिटिव हो
  • वो नाम आने वाले सालों में भी ट्रेंड में बना रहे
  • आपकी फैमिली वैल्यूज और कल्चर से जुड़ा हो

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *