इसी साल सितंबर महीने में महिला ODI वर्ल्ड कप (Women’s ODI World Cup 2025) का आयोजन होने वाला है. टूर्नामेंट 30 सितंबर से शुरू होकर 2 नवंबर तक चलेगा, जिसमें विश्व की टॉप-8 टीम भाग ले रही होंगी. वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करने वाले हैं, लेकिन वर्ल्ड कप शुरू होने से करीब 2 महीने पहले ही एक बुरी खबर सामने आई है. क्रिकबज के मुताबिक कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने अब तक चिन्नास्वामी स्टेडियम में वर्ल्ड कप के मैचों के आयोजन के लिए कर्नाटक सरकार से अनुमति नहीं ली है.
KSCA द्वारा अभी तक राज्य सरकार से अनुमति ना लेना चिंताजनक विषय है, क्योंकि टूर्नामेंट का सबसे पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच यहीं पर खेला जाना है. पूरे टूर्नामेंट में चिन्नास्वामी स्टेडियम को कुल 4 मैच अलॉट किए गए हैं, जिनमें से एक सेमीफाइनल मुकाबला भी है.
वर्ल्ड कप के मैचों के आयोजन के लिए अनिश्चितता का कारण जून में घटी बेंगलुरु भगदड़ की घटना है, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी. उस दुखद घटना के बाद अभी तक कर्नाटक सरकार ने चिन्नास्वामी स्टेडियम को मैचों के आयोजन की अनुमति नहीं दी है. यहां तक कि कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को महाराजा टी20 टूर्नामेंट को भी मायसुरु शिफ्ट करना पड़ा है.
क्रिकबज के मुताबिक KSCA में एक अधिकारी ने कहा, “हमने राज्य सरकार को पत्र लिखा है और जवाब का इंतजार कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि सरकार ने मैचों के आयोजन से साफ मना कर दिया हो. अगर ऐसी कोई पॉलिसी होती तो वो महाराजा टी20 टूर्नामेंट का आयोजन मायसुरु में नहीं करवाते. इसलिए हम फिलहाल इंतजार कर रहे हैं.
चिन्नास्वामी स्टेडियम में 30 सितंबर को भारत बनाम श्रीलंका मैच खेला जाएगा. इसके अलावा 3 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका और 26 अक्टूबर को भारत बनाम बांग्लादेश मैच भी यहीं पर खेला जाना है. दूसरे सेमीफाइनल मैच की मेजबानी भी चिन्नास्वामी स्टेडियम को मिली है.
यह भी पढ़ें:
.