Last Updated:
Chhatarpur News: ग्रामीणों के अनुसार, सांपों की लंबाई 7 से 8 इंच है. इस अविश्वसनीय घटना से हर कोई सकते में हैं. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. हालांकि इसके बाद महिला को छतरपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहा…और पढ़ें
छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. दरअसल जिले के राजनगर तहसील के गांव मऊ मसानिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला और सांप जैसी कोई चीज नजर आ रही है. वीडियो में सांप जैसी दिख रही चीज को देखकर महिला डरी हुई है. इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. महिला के परिजनों और ग्रामीणों के मुताबिक, महिला ने सांप के बच्चों को जन्म दिया है, जिससे सभी हैरान और अचंभित हैं.
ग्रामीणों के मुताबिक, सांपों की लंबाई 7 से 8 इंच है. इस अविश्वसनीय घटना ने गांव में चर्चा का विषय छेड़ दिया है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. हालांकि इसके बाद महिला को छतरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया.
अंधविश्वास को न दें बढ़ावा
वायरल वीडियो को लेकर डॉक्टर की लोगों से सलाह है कि आप लोग अंधविश्वास न फैलाएं. वीडियो की सही जानकारी दें. गांवों में जागरूकता और विज्ञान की समझ जरूरी है, नहीं तो भ्रांतियां ही हकीकत बन जाएंगी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
वायरल वीडियो को लेकर डॉक्टर की लोगों से सलाह है कि आप लोग अंधविश्वास न फैलाएं. वीडियो की सही जानकारी दें. गांवों में जागरूकता और विज्ञान की समझ जरूरी है, नहीं तो भ्रांतियां ही हकीकत बन जाएंगी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
गांवों में आज भी व्याप्त अंधविश्वास
बताते चलें कि ज्यादातर गांवों में अंधविश्वास के कई किस्से-कहानियां आज भी देखने-सुनने को मिलती हैं. सांप को लेकर गांवों में कई तरह के अंधविश्वास व्याप्त हैं. सांप के काटने पर लोग अस्पताल जाकर इलाज कराने के बजाय झाड़-फूंक में यकीन रखते हैं और अधिकतर बार ऐसा करना जानलेवा हो जाता है. डॉक्टर कहते हैं कि सर्पदंश के मामलों में इलाज संभव होता है लेकिन इसकी यही शर्त है कि पीड़ित व्यक्ति को जल्द से जल्द इलाज मिल जाए.
.