ग्वालियर में गुरुवार रात करीब 9:30 बजे एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने नियंत्रण खो दिया। कार पहले डिवाइडर से टकराई, फिर आगे चल रही बाइक और ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घा
.
प्रत्यक्षदर्शी पवन राठौड़ ने बताया कि वह विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर स्थित मिश्रा पेट्रोल पंप पर काम कर रहे थे। तभी एक तेज आवाज हुई।
क्रेटा कार ने पेट्रोल पंप के कोने पर खड़ी टमटम (ई-रिक्शा) में टक्कर मार दी। टमटम में सवार चार लोगों को गंभीर चोटें आईं। इसके साथ ही कार चालक ने एक बाइक सवार को भी टक्कर मारी। टक्कर लगने से बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद कार डिवाइडर से जाकर टकराई और पलट गई।
राठौड़ और वहां मौजूद लोगों ने कार को सीधा किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। उन्होंने 100 नंबर पर पुलिस को घटना की सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, कार चालक नशे की हालत में था। उल्लेखनीय है कि दुर्घटना में शामिल कार पर ‘पुलिस’ भी लिखा हुआ था। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
.