केले के छिलके से पाएं नैचुरल ब्यूटी ट्रीटमेंट, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Last Updated:

केला सिर्फ सेहत ही नहीं, खूबसूरती का भी है खजाना! इसके छिलके में ऐसे नेचुरल तत्व पाए जाते हैं जो चेहरे की झुर्रियां, दाग-धब्बे, रूखी त्वचा और डैंड्रफ जैसी समस्याओं में राहत देते हैं. अगली बार जब आप केला खाएं तो उसका छिलका फेंकने से पहले जरूर सोचें, क्योंकि ये है सौंदर्य का सस्ता और असरदार नुस्खा. आइए जानते है इसके फायदे…

केला हर मौसम में आसानी से मिल जाता है और पाचन के लिए फायदेमंद होता है. रोजाना केला खाने से पेट साफ रहता है. लेकिन इसके छिलके भी बहुत काम के होते हैं इन्हें फेंकना नहीं चाहिए.

Local18

केले के छिलकों में फाइटोन्यूट्रिएंट्स और फैटी एसिड होते हैं, जो त्वचा और बालों की देखभाल में मदद करते हैं. इनमें मौजूद पोटैशियम और पानी त्वचा व बालों के सूखेपन को दूर करते हैं.

Local18

केले के छिलके से रोजाना चेहरे की 15 मिनट मसाज करने से झुर्रियां और दाग-धब्बे कम होते हैं. चेहरा साफ करके छिलके के अंदरूनी हिस्से से मसाज करें और फिर पानी से धो लें। चेहरा निखर जाएगा.

Local18

केले के छिलके, दूध और थोड़ा दही मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें. हफ्ते में दो बार इस मास्क से त्वचा में निखार और मुलायमपन आता है.

Local18

एक चम्मच से छिलके का नरम हिस्सा निकालें, उसमें शहद और चीनी मिलाकर स्क्रब बनाएं. इसे चेहरे पर 5 मिनट मलें और धो लें. हफ्ते में दो बार करने से त्वचा चमकदार और साफ रहती है.

Local18

केले का छिलका बालों में भी फायदा करता है. नारियल दूध और दही के साथ इसका पेस्ट बनाएं और स्कैल्प पर लगाएं. 30 मिनट बाद शैम्पू से धो लें. इससे डैंड्रफ की समस्या में आराम मिलता है.

Local18

अब जब आपको केले के छिलके के फायदे पता चल गए हैं तो अगली बार इन्हें फेंकने की गलती न करें. ये चेहरे की चमक से लेकर बालों की सेहत तक हर जगह काम आते हैं और पूरी तरह नेचुरल भी हैं.

homelifestyle

केले के छिलके से पाएं नैचुरल ब्यूटी ट्रीटमेंट, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *