Last Updated:
Putin Trump UAE Meeting: रूस-यूक्रेन युद्ध में संभावित सीजफायर को लेकर पुतिन और ट्रंप जल्द मुलाकात करेंगे. यह बैठक UAE में हो सकती है और इसका मकसद युद्ध को खत्म करने के रास्ते तलाशना है.

पुतिन ने साफ किया कि इस बैठक के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को संभावित स्थल के रूप में चुना गया है. उन्होंने अबू धाबी के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान को “मित्र” बताते हुए कहा कि UAE इस बातचीत की मेज़बानी के लिए तैयार है.
UAE की एंट्री: तीसरे देश की भूमिका में नई ऊर्जा
पुतिन ने कहा, “हमारे कई दोस्त हैं जो ऐसी बैठकों के आयोजन में मदद करना चाहते हैं. उनमें से एक हमारे प्रिय मित्र, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति हैं.” यह पहली बार होगा जब अमेरिका और रूस के राष्ट्राध्यक्ष एक नॉन-वेस्टर्न, न्यूट्रल स्पेस में यूक्रेन युद्ध पर आमने-सामने चर्चा करेंगे. क्रेमलिन ने पुष्टि की कि बैठक “आने वाले दिनों में” होगी. हालांकि सटीक तारीख और स्थान की आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की गई है.
इस बाचतीच का केंद्र में होगा रूस-यूक्रेन युद्ध में युद्धविराम के रास्ते तलाशना. अब तक मॉस्को और कीव के बीच तीन दौर की सीधी बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. दोनों पक्षों की शर्तें अभी भी बहुत दूर-दूर हैं. ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वे पुतिन से “बहुत जल्द आमने-सामने मुलाकात” करेंगे.
ट्रंप के दूत और व्हाइट हाउस की ‘डेडलाइन’
इस बैठक से पहले ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने मॉस्को में पुतिन से मुलाकात की. इस मीटिंग का मकसद रूस को किसी तरह सीजफायर समझौते के लिए राजी करना था. यह बातचीत उस वक्त हुई जब व्हाइट हाउस ने रूस को चेतावनी दी है कि अगर युद्ध खत्म नहीं किया गया, तो उसे कड़े आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा. इसका असर उन देशों पर भी पड़ेगा जो रूसी तेल खरीदते हैं.
क्या यह बैठक बदल देगी गेम?
यह बैठक ना सिर्फ यूक्रेन संकट के समाधान के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है, बल्कि यह वैश्विक राजनीति के समीकरण भी बदल सकती है. अब दुनिया की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या यह बैठक महज एक प्रतीकात्मक राजनीतिक चाल है या वाकई युद्ध को विराम देने की दिशा में पहला बड़ा कदम? जवाब आने वाले कुछ दिनों में मिल सकता है वह भी UAE से.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें
.