Agency:एजेंसियां
Last Updated:
जापान की एयर सेल्फ-डिफेंस फोर्स का F-2A फाइटर जेट इबाराकी प्रांत के तट पर क्रैश हो गया. पायलट ने समय रहते इजेक्ट कर लिया और सुरक्षित बचा लिया गया. हादसे की जांच जारी है.

यह हादसा जापानी वायुसेना के लिए हाल का दूसरा बड़ा हादसा है. इससे पहले मई 2025 में एक T-4 ट्रेनिंग जेट ऐची प्रांत के एक बड़े जलाशय में क्रैश हो गया था, जिसमें दो क्रू मेंबर्स की मौत हो गई थी. इन लगातार हादसों ने जापानी वायुसेना की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. जापानी वायुसेना ने कहा कि वे इस हादसे की पूरी जांच करेंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. पायलट की सलामती ने इस हादसे में राहत की सांस दी है, लेकिन हादसे की वजह जानने की उत्सुकता बनी हुई है.
चीन बढ़ा रहा तनाव
(एजेंसी इनपुट के साथ)
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें
.