प्रशांत महासागर में उड़ान भर रहा था जापान का जेट, अचानक होने लगा क्रैश, कूदकर पायलट ने बचाई जान

Agency:एजेंसियां

Last Updated:

जापान की एयर सेल्फ-डिफेंस फोर्स का F-2A फाइटर जेट इबाराकी प्रांत के तट पर क्रैश हो गया. पायलट ने समय रहते इजेक्ट कर लिया और सुरक्षित बचा लिया गया. हादसे की जांच जारी है.

प्रशांत महासागर में उड़ान भर रहा था जापान का जेट, अचानक हो गया क्रैशF2 फाइटर जेट.
टोक्यो: जापान की एयर सेल्फ-डिफेंस फोर्स (ASDF) का F-2A फाइटर जेट गुरुवार को प्रशांत महासागर में इबाराकी प्रांत के तट पर एक ट्रेनिंग उड़ान के दौरान क्रैश हो गया. अच्छी खबर यह है कि पायलट ने समय रहते इजेक्ट कर लिया और उसे सुरक्षित बचा लिया गया. जापानी वायुसेना के मुताबिक, यह हादसा दोपहर 12:35 बजे के आसपास हुआ. पायलट ने विमान के क्रैश होने से पहले ही इजेक्ट कर लिया, जिसके बाद बचाव दल ने उसे सुरक्षित निकाल लिया. ASDF ने बताया कि हादसे की जगह पर किसी जहाज या अन्य चीज को नुकसान नहीं पहुंचा है. फिलहाल, हादसे की वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. यह सिंगल-सीटर जेट इबाराकी प्रांत के ह्याकुरी एयर बेस से संचालित होता है, जो टोक्यो के उत्तर-पूर्व में स्थित है।.

यह हादसा जापानी वायुसेना के लिए हाल का दूसरा बड़ा हादसा है. इससे पहले मई 2025 में एक T-4 ट्रेनिंग जेट ऐची प्रांत के एक बड़े जलाशय में क्रैश हो गया था, जिसमें दो क्रू मेंबर्स की मौत हो गई थी. इन लगातार हादसों ने जापानी वायुसेना की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. जापानी वायुसेना ने कहा कि वे इस हादसे की पूरी जांच करेंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. पायलट की सलामती ने इस हादसे में राहत की सांस दी है, लेकिन हादसे की वजह जानने की उत्सुकता बनी हुई है.

चीन बढ़ा रहा तनाव

यह हवाई हादसे ऐसे समय में हो रहे हैं जब चीन लगातार दक्षिण चीन सागर में तनाव बढ़ा रहा है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय (एमएनडी) ने बुधवार को बताया कि चीन की सेना ने ताइवान के पास लगातार तीसरे दिन सैन्य गतिविधि की है. बुधवार सुबह 6 बजे तक 16 चीनी सैन्य विमान, छह नौसैनिक जहाज और एक सरकारी जहाज ताइवान के आसपास देखे गए. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 16 में से 8 पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के विमान मध्य रेखा को पार कर ताइवान के उत्तर और पूर्वी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में घुसे. इस घुसपैठ के जवाब में ताइवान की सेना ने निगरानी की और विमान, नौसैनिक पोत और तटीय मिसाइल प्रणाली तैनात की.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Yogendra Mishra

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें

homeworld

प्रशांत महासागर में उड़ान भर रहा था जापान का जेट, अचानक हो गया क्रैश

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *