Last Updated:
Aircraft Collision Escape at Mexico Airport: मेक्सिको एयरपोर्ट पर टेकऑफ के लिए रफ्तार भर चुके प्लेन के ऊपर अचानक दूसरा एयरक्राफ्ट आ गया. समय रहते पायलट की नजर इस एयरक्राफ्ट पर न पड़ते तो एक बड़ा हादसा हो सकता …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मैक्सिको एयरपोर्ट का है यह घटना.
- टेकऑफ के आगे बढ़ चुका था डेल्टा का प्लेन.
- अचानक ऊपर से लैंडिंग को आया दूसरा एयरक्राफ्ट.
दरअसल, मेक्सिको एयरपोर्ट का यह मामला सोमवार का है. डेल्टा एयरलाइंस का फ्लाइट DL-590 को सुबह करीब 7:05 बजे अटलांटा के लिए रवाना होना था. इस फ्लाइट के लिए एयरलाइंस ने बोइंग 737-832 प्लेन डिप्लॉय किया था. यह प्लेन करीब 144 पैसैंजर और 6 क्रू मेंबर्स के साथ टेकऑफ के लिए रवने 5R पर पहुंच चुका था. इस प्लेन ने टेकऑफ के लिए रनवे पर रफ्तार भरना शुरू ही किया था, तभी डेल्टा एयरलाइंस के कैप्टन की नजर आसमान पर गई. उन्होंने देखा कि एक एयरक्राफ्ट उनके ऊपर से तेजी के साथ लैंडिंग के लिए उसी रनवे पर आ रहा है. यह देखते ही डेल्टा दोनों पायलट की सांसें कुछ पलों के लिए थम गईं.
सिर्फ 200 फीट ऊपर थी फ्लाइट
उन्होंने तत्काल प्लेन को रोकने का प्रॉसेस शुरू कर दिया. जिस समय पायलट ने इस एयरक्राफ्ट को देखा, उस समय उन दोनों के बीच की दूरी महज 200 फीट की थी. यदि समय रहते डेल्टा एयरलाइंस का प्लेन नहीं रुकता, तो एयरपोर्ट पर भयानक हादसा हो सकता था. आपको बता दें कि कुछ ही सेकेंड के अंतराल में एयरोमेक्सिको कनेक्ट की फ्लाइट 5D-1631 रनवे 5R लैंड हो गई. लैंडिंग करने वाला एम्ब्रेयर 190 का रीजनल एयरक्राफ्ट था, जो एग्वास्कालिएंटिस से मेक्सिको पहुंचा था. लैंडिंग के दौरान, दोनों एयरक्राफ्ट के बीच महज कुछ सौ मीटर ही थी.
टल गया एक बड़ा हादसा
रिपोर्ट्स के अनुसार, एयर ट्रैफिक कंट्रोल के रिकॉर्डिंग्स में डेल्टा के पायलट को यह कहते सुना गया कि हम रनवे पर रुके हुए हैं. इसके बाद किसी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा- ‘वाह’ और ‘इन्क्रेडिबल’. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ये शब्द किसी पास के पायलट ने बोले या एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने. लेकिन इन शब्दों से साफ है कि यह घटना कितनी भयावह हो सकती थी. डेल्टा एयरलाइंस ने इस घटना को लेकर मेक्सिकन एविएशन अथॉरिटीज और एफएए और एटीएसबी को रिपोर्ट दे दी हे.
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ें
.