गुड़ खाने के फायदे क्या हैं? शरीर को कौन से पोषक तत्व मिलेंगे, हैरान कर देंगे आयुर्वेद के 5 चमत्कारी लाभ

Gud Khane Ke Fayde: गुड़ का सेवन चीनी के मुकाबले कहीं अधिक फायदेमंद है. इसलिए गुड़ के औषधि लाभ के बारे में आयुर्वेद के बारे में बताया गया है. बता दें कि, गुड़ में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. इसीलिए अधिकांश लोग खाना खाने के बाद गुड़ का सेवन जरूर करते हैं. आयुर्वेदाचार्य के अनुसार, गुड़ एक नेचुरल स्वीटनर का काम करता है, इसलिए ये रिफाइंड चीनी से कहीं अधिक सेहत को लाभ पहुंचा सकता है. वर्षों से आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जा रहा है. अब सवाल है कि आखिर गुड़ खाने के फायदे क्या हैं? गुड़ में कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं? आइए जानते हैं इस बारे में-

इन पोषक तत्वों का खजाना है गुड़

हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, गुड़ में सुक्रोज 59.7 प्रतिशत, ग्लूकोज 21.8 प्रतिशत, खनिज तरल 26 प्रतिशत तथा जल अंश 8.86 प्रतिशत मौजूद होते हैं. इसके अलावा गुड़ में कैल्शियम, फास्फोरस, लोहा और ताम्र तत्व भी अच्छी मात्रा में मिलते हैं. इसलिए हर मौसम में आप गुड़ जरूर खाएं.

रोज गुड़ खाने के फायदे

इम्युनिटी बूस्ट करे: आयुर्वेदाचार्य डॉ. शचि श्रीवास्तव के मुताबिक, गुड़ सेलेनियम के साथ एक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में कार्य करता है. गुड़ में मध्यम मात्रा में कैल्शियम, फॉस्फोरस व जस्ता पाया जाता है यही कारण है कि इसका रोजाना सेवन करने वालों का इम्युनिटी पॉवर बढ़ता है. इसके अलावा, गुड़ में मैग्नेशियम अधिक मात्रा में पाया जाता है इसलिए ये बॉडी को रिचार्ज करता है साथ ही इसे खाने से थकान भी दूर होती है.

बीपी कंट्रोल करे: गुड़ और काले तिल के लड्डू खाने से अस्थमा परेशान नहीं करता है. इसके आलावा रोजाना गुड़ का सेवन हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है. जिन लोगों को खून की कमी हो उन्हें रोज थोड़ी मात्रा में गुड़ जरूर खाना चाहिए. इससे शरीर में हिमोग्लोबिन का स्तर बढ़ता है.

बाड़ी डिटॉक्स करे: गुड़ का हलवा खाने से स्मरण शक्ति बढ़ती है. यह शरीर से जहरीले तत्वों को बाहर निकालता है व सर्दियों में, यह शरीर के तापमान को विनियमित करने में मदद करता है. यह लड़कियों के मासिक धर्म को नियमित करने में यह मददगार होता है.

एसिडिटी से बचाए: अगर आप गैस या एसिडिटी से परेशान हैं तो खाने के बाद थोड़ा गुड़ जरूर खाएं. ऐसा करने से ये दोनों ही समस्याएं नहीं होती हैं. गुड़, सेंधा नमक, काला नमक मिलाकर चाटने से खट्टी डकारें आना बंद हो सकती हैं.

कान दर्द से बचाए: एक्सपर्ट के मुताबिक, कई लोगों को कान के दर्द की समस्या होने लगती है. ऐसे में कान में सरसों का तेल डालने से व गुड़ और घी मिलाकर खाने से कान का दर्द ठीक हो जाता है.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *