नाशपाती और बब्बूगोशा में 5 अंतर जान लीजिए | Pear vs Babbugosha 5 Key Differences
आकार और बनावट में अंतर – नाशपाती और बब्बूगोशा देखने में एक जैसे हो सकते हैं, लेकिन बारीकी से देखने पर इनमें फर्क साफ नजर आता है. बब्बूगोशा का आकार आमतौर पर लंबा और ऊपर से पतला होता है, जबकि नाशपाती थोड़ी गोल और भरी हुई होती है. बब्बूगोशा की ऊपरी परत नाशपाती से ज्यादा सॉफ्ट होती है और यह जल्दी खराब भी हो जाती है.
स्टोरेज क्षमता में फर्क – नाशपाती को कुछ दिनों तक फ्रिज में आसानी से रखा जा सकता है और यह जल्दी खराब नहीं होती है. वहीं बब्बूगोशा बहुत जल्दी पक जाता है और ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता है. इसलिए इसे खरीदने के बाद जल्दी खा लेना चाहिए. बाजार में अक्सर बब्बूगोशा जल्दी बिक जाता है, क्योंकि इसकी शेल्फ लाइफ कम होती है.
उपज और किस्मों में भिन्नता – भारत में नाशपाती की कई किस्में जैसे पंजाब नेक्सस, ली-कोनक और ग्रीन बटर पाई जाती हैं. वहीं बब्बूगोशा एक खास किस्म की नाशपाती ही है, जो भारत में विशेष रूप से लोकप्रिय है और ज्यादातर उत्तर भारत में उगाई जाती है. बब्बूगोशा का नाम स्थानीय भाषा से जुड़ा है, जबकि नाशपाती एक सामान्य नाम है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.