चिकनकारी कुर्ती में मनाएं रक्षाबंधन, अदाएं देखकर हर कोई करेगा तारीफ

Last Updated:

रांची की रंगरेज गली में चिकनकारी कुर्ती का कलेक्शन 400 से शुरू होता है. वेंडर मार्केट में शिफॉन मिरर वर्क कुर्ती 150 में मिलती है. वहीं, शास्त्री मार्केट में सिलाई की भी सुविधा मौजूद है.

<strong>रांची:</strong> इनमें सबसे पहला नाम रांची के रंगरेज गली का आता है. यहां पर आपको इस तरह की कुर्ती के कम से कम 10 से 12 दुकान लाइन से ही देखने को मिल जाएंगी. यहां सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको चिकनकारी कुर्ती के जबरदस्त कलेक्शन देखने को मिल जाएंगे. जहां खासतौर पर लखनऊ चिकन कारी आपको यहीं पर देखने को मिलेगी. जिसकी कीमत 400 से ही शुरू होती है.

y

यहां पर स्कूल गोइंग लड़की से लेकर कॉलेज जाने वाली लड़कियां और बुजुर्ग महिलाओं के लिए भी चिकनकारी में काफी बेहतरीन कलेक्शन मौजूद है. आप 4-Xl लेना चाहे तो भी ले सकते हैं. दरअसल, फिल्म में तृप्ति दिमरि में भी चिकनकारी कुर्ती काफी अधिक पहनी गई थी.

g

इसके बाद आपको आ जाना चाहिए रांची के वेंडर मार्केट में. यहां पर आपको चिकनकारी के साथ-साथ शिफॉन में मिरर वर्क किया गया कुर्ती देखने को मिल जाएगी. यहां आप जैसा कलर चाहेंगे वैसा आपको मिल जाएगा.

h

यहां पर कम से कम 200 कलर के कुर्ती मौजूद हैं. ऐसे में यहां पर जो भी अपने मनपसंद लेना चाहता है. उसे वह चीज जरूर मिल जाती है और कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे. महज 150 रुपए में ही मिल जाएगी.

h

यहां की खास बात यह है कि यहां पर रांची में सबसे सस्ता मिलता है. यही कारण है कि लोग खींचे चले जाते हैं. यहां सीधा समान कोलकाता, मुंबई और दिल्ली से आता है. यही कारण है कि थोड़ा सस्ता होता है, लेकिन क्वालिटी काफी अच्छी होती है.

y

इसके बाद बिना देर किए आप आ सकते हैं रांची के शास्त्री मार्केट. यहां पर तो ऐसा है कि अगर आप चाहेंगे तो फोन में आप फोटो दिखा सकते हैं कुर्ती का. अगर उनके पास नहीं भी होगा तो आपको 3 घंटे के भीतर ही सिलकर दे देंगे. यही कारण है कि जब कहीं कुछ नहीं मिलता तो लोग यहां पर सीधा वह फोटो लेकर ही चले आते हैं.

b

दरसल, यहां पर फैब्रिक भी आपको बिल्कुल वैसा ही मिल जाएगा और फैब्रिक पसंद कर लीजिए और अपने नाप से एकदम फिटिंग बढ़िया से यहां सिल्वा लीजिये. इसीलिए लोग यहां पर अपनी फिटिंग, साइज और अपने अनुसार सिलवाने के लिए आते हैं. वह भी बॉलीवुड सेलिब्रिटी स्टाइल में यहां सिलाई करवा सकते हैं.

homelifestyle

चिकनकारी कुर्ती में मनाएं रक्षाबंधन, अदाएं देखकर हर कोई करेगा तारीफ

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *