हो गया कंफर्म, भारत में इस दिन आ रहे हैं Oppo के दो धाकड़ फोन, कितना भी चलाओ नहीं होगा गर्म

Last Updated:

Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro भारत में 11 अगस्त को लॉन्च होंगे. जानें कीमत, फीचर्स, प्रोसेसर और गेमिंग-कूलिंग टेक्नोलॉजी के बारे में पूरी जानकारी…

Oppo K13 Turbo के दो फोन आ रहे हैं.
ओप्पो अपने नए गेमिंग सेंट्रिक स्मार्टफोन सीरीज ओप्पो K13 Turbo को भारत में लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने अब कंफर्म कर दिया है कि ये 11 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा. ये सीरीज पहले चीन में लॉन्च हो चुकी है और इसमें दो मॉडल्स शामिल हैं. इसमें ओप्पो K13 Turbo और ओप्पो K13 Turbo Pro होंगे दोनों ही फोन खासतौर पर गेमिंग को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं.

ओप्पो K13 Turbo Pro को Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा. ये नया चिपसेट पिछले वर्जन यानी Snapdragon 8s Gen 3 के मुकाबले 31% ज्यादा CPU और 49% ज्यादा GPU परफॉर्मेंस देने का दावा करता है. इससे गेमिंग का अनुभव और भी स्मूद और फास्ट होगा.

स्मार्टफोन की हीटिंग होगी कम
दोनों स्मार्टफोन्स में हीटिंग को कंट्रोल करने के लिए दमदार कूलिंग सिस्टम दिया गया है. इनमें एक सेंटरिफ्यूगल फैन लगा होगा, जो 18,000 rpm की स्पीड से घूमेगा. यह एक्टिव कूलिंग के साथ-साथ पैसिव कूलिंग को भी सपोर्ट करेगा. इसके अलावा, फोन में 7,000 sq mm का वेपर चेंबर और 19,000 sq mm का ग्रेफाइट लेयर डक्ट सिस्टम भी होगा, जिससे थर्मल मैनेजमेंट और बेहतर हो सकेगा. इसका मतलब गेम खेलते समय फोन ज्यादा गर्म नहीं होगा और लंबे समय तक स्मूद परफॉर्मेंस देगा.

ओप्पो K13 Turbo सीरीज को तीन कलर में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें Silver Knight, Purple Phantom और Midnight Maverick (गहरा काला रंग). डिजाइन को भी गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखकर स्टाइलिश और एग्रेसिव बनाया गया है.

कितनी होगी कीमत
ओप्पो ने अभी तक इन स्मार्टफोन्स की सही कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने इतना जरूर कहा है कि ये 40,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध होंगे. ये सीरीज Flipkart के ज़रिए खरीदी जा सकेगी. ऐसे में यह उन यूज़र्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है जो एक पावरफुल गेमिंग फोन ढूंढ रहे हैं लेकिन ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

भारत में इस दिन आ रहे हैं Oppo के दो धाकड़ फोन, कितना भी चलाओ नहीं होगा गर्म

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *