ट्रम्प ने भारतीय दवाओं पर 250% टैरिफ की धमकी दी: यूजर्स की मेंटल हेल्थ पर फोकस कर रहा चैट-GPT, ओबेन रोर ईजी सिग्मा इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; RBI Loan Interest Rate | Gold Rate Today, Trump, 250% Tariff, Indian Drugs

नई दिल्ली50 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर टैरिफ से जुड़ी रही। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स पर 250% टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रम्प ने CNBC को दिए इंटरव्यू में कहा कि वे शुरू में फार्मास्युटिकल्स पर छोटा टैरिफ लगाएंगे, लेकिन फिर इसे एक से डेढ़ साल में बढ़ाकर 150% और फिर 250% कर देंगे।

वहीं, रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और MD अनिल अंबानी से मंगलवार (5 अगस्त) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ करेगी। वित्तीय जांच एजेंसी ने 1 अगस्त को समन जारी कर उन्हें पेश होने के लिए कहा था। वे दिल्ली के ED ऑफिस पहुंच चुके हैं।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • बुधवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. ट्रम्प की भारतीय दवाओं पर 250% टैरिफ लगाने की धमकी: बोले- दवाइयां अमेरिका में ही बनाई जाएं; US में 40% दवाएं भारत से जाती हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स पर 250% टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रम्प ने CNBC को दिए इंटरव्यू में कहा कि वे शुरू में फार्मास्युटिकल्स पर छोटा टैरिफ लगाएंगे, लेकिन फिर इसे एक से डेढ़ साल में बढ़ाकर 150% और फिर 250% कर देंगे।

ट्रम्प ने कहा- हम चाहते हैं कि दवाइयां हमारे देश में ही बनाई जाएं। उनका मानना है कि अमेरिका फार्मा प्रोडक्ट्स के लिए बहुत ज्यादा विदेशों पर निर्भर है, खासकर भारत और चीन पर। इस टैरिफ से भारतीय फार्मा सेक्टर पर बुरा असर पड़ सकता है।

पूरी खबर पढ़ें…

2. सुप्रीम कोर्ट से DHFL के पूर्व डायरेक्टर की जमानत रद्द: धीरज वाधवान को 2 हफ्ते में सरेंडर करना होगा, ₹42871 करोड़ के फ्रॉड का आरोप

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (5 अगस्त) को दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) के पूर्व डायरेक्टर और प्रमोटर धीरज वाधवान की जमानत रद्द कर दी। यह फैसला एक बड़े बैंक ऋण घोटाले के मामले में लिया गया है, जिसमें धीरज वाधवान पर 42,871.42 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है। कोर्ट ने उन्हें दो हफ्ते के अंदर सरेंडर करने का आदेश दिया है।

धीरज वाधवान को दिल्ली हाई कोर्ट ने 9 सितंबर 2024 को बीमार होने के कारण जमानत दी थी। हाई कोर्ट ने कहा था कि धीरज एक “बीमार व्यक्ति” की श्रेणी में आते हैं। CBI ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।

पूरी खबर पढ़ें…

3. अनिल अंबानी ED के ऑफिस पहुंचे: ₹17,000 करोड़ लोन फ्रॉड मामले में आज पूछताछ; 1 अगस्त को लुकआउट नोटिस जारी हुआ था

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और MD अनिल अंबानी से मंगलवार (5 अगस्त) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ करेगी। वित्तीय जांच एजेंसी ने 1 अगस्त को समन जारी कर उन्हें पेश होने के लिए कहा था। वे दिल्ली के ED ऑफिस पहुंच चुके हैं।

अनिल पर कई मामलों में कुल मिलाकर 17,000 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग और लोन फ्रॉड मामले में ये पूछताछ होगी। इससे पहले यस बैंक के साथ 3000 करोड़ रुपए के लोन फ्रॉड मामले में पूछताछ की बात कही गई थी।

पूरी खबर पढ़ें…

4. यूजर्स की मेंटल हेल्थ पर फोकस कर रहा चैट-GPT: लंबे काम के दौरान ब्रेक लेने का रिमाइंडर देगा, लोग हर दिन 250 करोड़ सवाल पूछ रहे

ओपनएआई ने अपने पॉपुलर एआई चैटबॉट चैट-GPT में मेंटल हेल्थ से जुड़े नए फीचर्स जोड़े हैं। इन फीचर्स में आपको लंबे काम के दौरान ब्रेक लेने का रिमाइंडर मिलेगा।

यह फीचर 30 मिनट से ज्यादा चैट करने पर ‘क्या यह ब्रेक लेने का सही समय है?’ जैसा प्रॉम्प्ट सजेस्ट करेगा। इन फीचर्स के जरिए चैट-GPT अपने 50 करोड़ वीकली यूजर्स की मेंटल हेल्थ पर फोकस कर, ओवर वर्किंग से रोकना चाहता है।

पूरी खबर पढ़ें…

5. ओबेन रोर ईजी सिग्मा इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च: ऑन बोर्ड नेविगेशन के साथ फुल चार्ज में 175 की रेंज, कीमत ₹1.27 लाख से शुरू

बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप ओबेन इलेक्ट्रिक ने मंगलवार (5 अगस्त) को भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक बाइक रोर ईजी सिग्मा लॉन्च की है। कंपनी ने इसे अपने लाइनअप में रोर ईजी के ऊपर और रोर के नीचे रखा है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपए रखी गई है।

ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं। इलेक्ट्रिक बाइक को दो वैरिएंट में पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि बाइक एक बार फुल चार्ज करने पर 175 किलोमीटर चल सकती है। इसमें नया TFT कंसोल और रिवर्स मोड दिया गया है।

पूरी खबर पढ़ें…

6. टाटा हैरियर और सफारी के एडवेंचर एक्स वैरिएंट लॉन्च: सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS फीचर, कीमत ₹18.99 लाख से शुरू

टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर SUV हैरियर और सफारी के नए एडवेंचर X वैरिएंट भारत में लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन वैरिएंट्स में टॉप वैरिएंट्स वाले फीचर्स दिए हैं और इनकी कीमत भी कम की है। कंपनी ने फिलहाल दोनों कारों के मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत ही रिवील की हैं।

हैरियर एडवेंचर एक्स वैरिएंट की शुरुआती कीमत 18.99 लाख रुपए रखी गई है। वहीं, सफारी एडवेंचर एक्स वैरिएंट की शुरुआती कीमत 19.99 लाख रुपए है। टाटा ने दोनों SUV के कुछ वैरिएंट्स भी बंद किए हैं, जिससे ग्राहकों को अब सही वैरिएंट चुनना ज्यादा आसान हो गया है।

पूरी खबर पढ़ें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *