IRDAI Fines Policy Bazar: भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने बीमा वेब एग्रीगेटर पॉलिसीबाजार पर बीमा अधिनियम और IRDAI (इंश्योरेंस वेब एग्रीगेटर्स) विनियम, 2017 के उल्लंघन के कारण 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा, पॉलिसी होल्डर्स द्वारा किए गए प्रीमियम भुगतान को बीमा कंपनियों को समय पर न पहुंचाने के चलते कंपनी पर 1 करोड़ रुपये का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया गया है.
प्रोडक्ट प्रमोशन में पक्षपात
इरडा के अनुसार, 1 से 5 जून 2020 के बीच पॉलिसीबाजार की IWA वेबसाइट के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि साइट पर केवल पांच ULIP प्लान्स—बजाज आलियांज गोल एश्योर, एडेलवाइस टोक्यो वेल्थ गेन+, एचडीएफसी Click2Wealth, एसबीआई लाइफ e-Wealth Insurance और आईसीआईसीआई सिग्नेचर—को ही प्रदर्शित किया जा रहा था, जबकि कंपनी के पास अन्य बीमा कंपनियों के ULIP उत्पाद भी उपलब्ध थे, जिन्हें प्रदर्शित नहीं किया गया.
इसे प्रोडक्ट के पक्षपातपूर्ण प्रमोशन के रूप में देखा गया. मंगलवार को पीबी फिनटेक ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग में बताया कि यह जुर्माना प्रमुख प्रबंधन अधिकारियों और प्रिंसिपल ऑफिसर द्वारा निभाई गई डायरेक्टरशिप, आउटसोर्सिंग एग्रीमेंट्स, उत्पादों की प्रदर्शनी, प्रीमियम रेमिटेंस और पॉलिसियों की टैगिंग से जुड़े नियमों के उल्लंघन को लेकर लगाया गया है.
नियमों का पालन करने की सलाह
इरडा ने कंपनी को यह भी सलाह दी है कि वह समयबद्ध तरीके से सभी निर्देशों और सुझावों का अनुपालन सुनिश्चित करे. पॉलिसीबाजार ने बताया कि IRDAI ने जून 2020 में उसका निरीक्षण किया था, जिसके बाद अक्टूबर 2024 में कंपनी को कारण बताओ (शोकॉज) नोटिस जारी किया गया था.
दूसरी तरफ पीबी फिनटेक के ऊपर लगाए गए इरडा के जुर्माने का सीधा असर इसे स्टॉक्स पर भी देखने को मिला. मंगलवार को BSE पर इसके शेयर की शुरुआत सपाट 1779.75 रुपये पर हुई. उसके थोड़ी ही देर बाद ढाई फीसदी से ज्यादा गिरकर 1736 रुपये के स्तर पर आ गया. हालांकि, कुछ देर बाद शेयर एक फीसदी तक की रिकवरी की और यह 1754 रुपये पर आ गया.
ये भी पढ़ें: वैश्विक दबाव के बीच छह महीने में सबसे नीचे गिरा भारतीय रुपया, जानें आखिर क्या है वजह
.