Last Updated:
Juhi Chawla Net Worth 2025 : जो कभी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस थीं, आज भी अपनी संपत्ति के कारण चर्चा में हैं. भले ही उन्होंने लंबे समय से कोई नई फिल्म नहीं की है, लेकिन उनकी संपत्ति ₹4,600 करोड़ तक पहुंच गई है. आइए जानते हैं कैसे उन्होंने यह मुकाम हासिल किया.
दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट जैसे बड़े नाम स्क्रीन पर छाए रहते हैं, लेकिन हुरुन रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, भारत की सबसे अमीर महिला अभिनेत्री जूही चावला हैं. पिछले दो साल में कोई बड़ी फिल्म रिलीज न होने के बावजूद, जूही ने ₹4,600 करोड़ की चौंकाने वाली संपत्ति जमा की है. यह सब उनकी रणनीतिक निवेश और उद्यमशीलता के कारण संभव हुआ है, जिससे वह अपनी समकालीन अभिनेत्रियों से काफी आगे हैं.

मिस इंडिया से बॉक्स ऑफिस क्वीन तक : जूही का सफर साल 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीतने से शुरू हुआ. इसके बाद उन्होंने 19 साल की उम्र में फिल्म सुल्तानत (1986) से अभिनय की शुरुआत की. उन्हें असली पहचान 1988 में आमिर खान के साथ फिल्म कयामत से कयामत तक से मिली, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवार्ड मिला. 90 के दशक में उनकी सफलता का सिलसिला जारी रहा, जिसमें हम हैं राही प्यार के, यस बॉस, डर, इश्क, बोल राधा बोल और फिर भी दिल है हिंदुस्तानी जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. हाल के वर्षों में भले ही उनकी स्क्रीन पर उपस्थिति कम हो गई हो, लेकिन जूही का बॉलीवुड आइकन के रूप में स्थान आज भी मजबूत है.

आईपीएल, रेड चिलीज और अरबों रुपये की बाजी : जूही चावला का अभिनेत्री से बिजनेस पावरहाउस बनने का सफर काफी हद तक आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में उनकी हिस्सेदारी के कारण है, जिसे उन्होंने शाहरुख खान और पति जय मेहता के साथ मिलकर खरीदा था. इस टीम को मूल रूप से $75 मिलियन (₹623 करोड़) में खरीदा गया था और अब इसकी कीमत फोर्ब्स के अनुसार $1.1 बिलियन (₹9,139 करोड़) है. जूही रेड चिलीज ग्रुप की सह-संस्थापक भी हैं, जो सिनेमा के प्रोडक्शन साइड में योगदान देता है. इसके अलावा, उनके पति के मेहता ग्रुप के हिस्से सौराष्ट्र सीमेंट लिमिटेड में उनकी 0.07% हिस्सेदारी भी है, जो उनके वित्तीय पोर्टफोलियो में एक और धारा जोड़ती है.

रियल एस्टेट साम्राज्य और लग्जरी का शौक : फिल्मों और क्रिकेट के अलावा, जूही की संपत्ति उनके बड़े रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स में भी दिखाई देती है. उनका परिवार मुंबई के सबसे पॉश इलाके मालाबार हिल में एक शानदार बहुमंजिला घर में रहता है. उनके पास गुजरात के पोरबंदर में एक पुश्तैनी बंगला भी है. जूही और जय मेहता के मुंबई में दो उच्चस्तरीय रेस्टोरेंट हैं, जैसे कि गुस्टोसो (इटैलियन) और रू डू लिबान (लेबनीज). उनकी कार कलेक्शन में ₹3.3 करोड़ की एस्टन मार्टिन रैपिड, बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, जगुआर एक्सजे और पोर्श काएन शामिल हैं, जो उनके स्टाइलिश जीवन को दिखाते हैं.

ब्रांड क्वीन, सोशल मीडिया स्टार और अब भी डिमांड में : जूही विज्ञापन की दुनिया में एक लोकप्रिय चेहरा बनी हुई हैं. उन्होंने मैगी, पेप्सी, केलॉग्स, कुरकुरे, रूह अफजा, बोरोप्लस और केश किंग आयुर्वेदिक ऑयल जैसे बड़े ब्रांड्स का सपोर्ट किया है. भले ही उनकी फिल्में कम आती हैं, लेकिन उनकी सोशल मीडिया पर मजबूत उपस्थिति है, खासकर इंस्टाग्राम पर जहां उनके 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनकी ग्रेसफुल प्रेजेंस, टाइमलेस अपील और समझदारी से किए गए निवेश ने उन्हें इंडस्ट्री में प्रासंगिक और संपन्न बनाए रखा है, जो अक्सर इनएक्टिव लोगों को नहीं बख्शती.
.