Last Updated:
White Hair Problem In Kids: आयुर्वेदिक डॉक्टर दीपंकर अत्रे ने बताया कि आखिर कैसे हम कम उम्र में अपने बालों को सफेद होने से बचा सकते हैं, और उन्हें मजबूत भी कर सकते हैं. (रिपोर्ट: मोहन)
आजकल देखने में आता है कि कम उम्र में ही बच्चों के बाल सफेद होने लगते हैं और ऐसे में यदि बाल सफेद होते हैं, तो बच्चे कई केमिकलों का इस्तेमाल भी करना शुरू कर देते हैं, जिसे उनके स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव पढ़ने लगता है. बालों का सफेद होना बेहद सामान्य बात है, जो उम्र बढ़ने के साथ होती है.

हालांकि तनाव गलत खानपान और लाइफस्टाइल से जुड़ी दिक्कतों की वजह से कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं, लेकिन आज हम आपको एक्सपर्ट डॉक्टर के अनुसार सही जानकारी बताने जा रहे हैं. यदि आप डॉक्टर की बात का पालन करते हैं, तो आपके जो सफेद बाल हैं. वह घरेलू नुस्खे से ही आप काले कर सकते हैं और जिससे आपको कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा.

लोकल 18 की टीम ने आयुर्वेदिक डॉक्टर दीपंकर अत्रे से बात की, तो उन्होंने बताया कि आप पांच वस्तुओं से अपने घर पर ही काले बाल कर सकते हैं. आंवला बालों के लिए बहुत फायदेमंद है. यह बालों को काला करने के साथ-साथ, उन्हें मजबूत भी बनाता है.

आंवले का पाउडर या ताज आंवला बालों में लगाने से बालों का रंग गहरा हो जाता है. नींबू में विटामिन सी होता है, जो बालों को स्वस्थ रखने में मदद करता है. नींबू के रस को शहद के साथ मिलाकर बालों पर लगाने से बालों का रंग गहरा हो सकता है.

कॉफी में मौजूद तत्व बालों को काला करने में मदद करते हैं. कॉफी को पीने में उबालकर उस बालों को धोने से बालों का रंग गहरा हो सकता है.

बदाम का तेल बालों को पोषण देता है और उन्हें मजबूत बनाता है. बादाम के तेल में मेहंदी मिलाकर बालों में लगाने से बालों का रंग गहरा हो जाता है.

प्याज में सल्फर होता है, जो बालों के विकास को बढ़ावा देता है और बालों को काला करने में मदद करता है. प्याज का रस बालों में लगाने से बालों का रंग गहरा हो जाता है.

<br />नारियल तेल में आप आंवले के टुकड़ों उबालें और इस तेल से स्कैल्प पर मसाज करें. बाल कुछ ही दिनों में काले नजर आएंगे.

यदि आप इन घरेलू नुस्खा का उपयोग कर रहे हैं, तो सबसे पहले सुबह उठकर सिर धो लें, उसके बाद इन नुस्खों का इस्तेमाल कर लें और इसको एक से दो घंटे तक अपने सिर में रहने दें. उसके बाद ही इसको धोए, इसको धोने के बाद अपने सिर पर एक डेढ़ घंटे के बाद तेल लगाए, जिससे आपके बाल और काले दिखेंगे और चमकने लगेंगे.