Sagar Weather: बस दो दिन की धूप, बारिश फिर मचाएगी तबाही! बाढ़ अभी नहीं छोड़ेगी पीछा, आया टेंशन वाला अपडेट

Last Updated:

Sagar Weather Update Today: सागर में अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह का मौसम अपडेट आ गया है. इसमें 7 अगस्त के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. एक बार फिर जोरदार बारिश के आसार हैं. जानें…

सागर में पिछले तीन-चार दिन से लगा बारिश पर ब्रेक खत्म होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, अब 7 अगस्त की शाम से एक बार फिर मौसम करवट लेगा. फिर बारिश होने का सिलसिला शुरू होगा. 10 अगस्त से भारी बारिश होने की संभावना है.

सागर मौसम विभाग

मौसम विभाग द्वारा 10 अगस्त तक का अपडेट जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार अभी दो दिन और तेज धूप की वजह से लोगों को उमश भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा, लेकिन इसके बाद फिर मानसून रफ्तार पकड़ेगा.

सागर मौसम विभाग

सागर में अब तक औसत बारिश का 64% कोटा पूरा हो चुका है, जो पिछले साल की तुलना में 34% अधिक है. अब तक सागर में 792 mm यानी 31 इंच औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है.

बारिश फिर मचाएगी तबाही

सागर संभाग में आने वाले निवाड़ी और टीकमगढ़ जिले में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. यहां निवाड़ी में 45 इंच और टीकमगढ़ में 44 इंच बारिश हो चुकी है. निवाड़ी की औसत वर्षा 40 इंच है.

सागर मौसम अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार, सागर सहित पूरे बुंदेलखंड में इस बार सामान्य से 60 फीसदी अधिक बारिश होने का अनुमान है. वहीं, अगस्त के महीने में दो-तीन दिन भारी बारिश होने पर यह आंकड़ा और भी अधिक बढ़ सकता है.

सागर मौसम बारिश

सागर में पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश की वजह से हजारों एकड़ में लगी सोयाबीन मक्का उड़द की फसल प्रभावित हुई है. जिसमें कहीं-कहीं पर 70 80% तक नुकसान होना बताया जा रहा है.

किसानों को मिलेगी राहत राशि

सागर में अति बारिश से हुई फसलों के नुकसान का मुद्दा विधानसभा में भी गुंजा खुरई से भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री से सर्वे कराकर राहत राशि दिलाई जाने की मांग की है.

किसानों को मिलेगी राहत

सागर जिले के रहली, गढ़ाकोटा, देवरी, खुरई ,जरूआखेड़ा, माल्थोन राहतगढ़ केसली जैसे क्षेत्रों में अधिक बारिश होने की वजह से खरीफ फसलों को नुकसान पहुंचा है.

homemadhya-pradesh

Sagar: बस दो दिन की धूप, बारिश फिर मचाएगी तबाही! बाढ़ अभी नहीं छोड़ेगी पीछा

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *