बॉबी की वाइफ तान्‍या देओल का हर लुक है माशाअल्‍लाह! इस पेस्‍टल शेड ड्रेस में तो लूट ली महफिल, देखें फोटोज़

Last Updated:

Tanya Deol Fashion Looks: बॉबी देओल और उनकी पत्नी तान्या देओल ने अर्पिता खान की बर्थडे पार्टी में ग्लैमर का तड़का लगाया. तान्या की टाई एंड डाई पेस्टल ड्रेस और बॉबी का ब्लैक स्वैग सबकी नजरें खींचने में कामयाब रह…और पढ़ें

तान्या इस पार्टी में आईं एक खूबसूरत स्ट्रैपी स्लीव्स वाली टाई एंड डाई पेस्टल ड्रेस में. (Image-yogen shah)

हाइलाइट्स

  • तान्या देओल की पेस्टल ड्रेस ने पार्टी में महफिल लूटी.
  • तान्या का किलर कॉन्फिडेंस और यूनिक चेन पैटर्न ने सबका ध्यान खींचा.
  • बॉबी देओल का ब्लैक स्वैग और सफेद दाढ़ी का लुक भी चर्चा में रहा.
Bobby Deol wife viral photos: कभी ‘बाबा निराला’ बनकर डराया, तो कभी ‘अबरार हक’ बनकर रौंगटे खड़े कर दिए. बॉबी देओल की एक्टिंग जितनी दमदार है, उनकी रियल लाइफ जोड़ी उतनी ही गॉर्जियस. 56 साल के बॉबी जहां अपने रफ एंड रॉयल लुक के लिए पहचाने जाते हैं, वहीं उनकी 49 साल की पत्नी तान्या देओल भी किसी फिल्मी हसीना से कम नहीं. हाल ही में जब ये दोनों अर्पिता खान की बर्थडे पार्टी में पहुंचे, तो पूरा ग्लैमर ही शिफ्ट हो गया सीधे तान्या पर! तान्या ने जैसे ही पति बॉबी का हाथ थामकर कैमरों के सामने कदम रखा, सारे लाइट्स, कैमरा और पैपराज़ी बस उन्हीं के पीछे हो गए. कारण था उनकी ड्रेस और उससे भी ज्यादा उनका किलर कॉन्फिडेंस.

हर नजर बस तान्या पर!
तान्या इस पार्टी में आईं एक खूबसूरत स्ट्रैपी स्लीव्स वाली टाई एंड डाई पेस्टल ड्रेस में. ऊपर से नीचे तक फ्लो करती ये ड्रेस जितनी सॉफ्ट थी, उतनी ही सेक्सी भी. नेकलाइन में हल्का सा काउल कट और स्ट्रैप्स में यूनिक चेन पैटर्न, जिसने लुक को बोल्ड और हॉट बना दिया! ड्रेस की लूज फिटिंग ने स्कर्ट पोर्शन को एक नैचुरल फ्लो दिया, जो हर कदम पर खूबसूरती से उड़ रहा था.

View this post on Instagram

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *