Sawan Putrada Ekadashi 2025: आज सावन पुत्रदा एकादशी, मेष से मीन राशि तक करें ये उपाय

Sawan Putrada Ekadashi 2025: आज सावन की आखिरी एकादशी है, इसे पुत्रदा एकादशी कहते हैं. संतान की खुशहाली उसकी लंबी आयु और पुत्र-पुत्री की प्राप्ति के लिए सावन पुत्रदा एकादशी व्रत बहुत पुण्यफलदायी माना गया है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन राशि अनुसार उपाय करने पर मां लक्ष्मी और विष्णु जी की कृपा प्राप्त होती है.

सावन पुत्रदा एकादशी राशि अनुसार उपाय

  1. मेष राशि – सावन पुत्रदा एकादशी के दिन विष्णु जी को गुलाब का फूल अर्पित करें और हलवा का भोग लगाएं. मान्यता है इससे संतान पर आने वाले संकट दूर होते हैं.
  2. वृषभ राशि – वृषभ राशि वाले पुत्रदा एकादशी पर शंख में जल भरकर श्रीहरि का अभिषेक करें. साथ ही कान्हा जी को माखन मिश्री का भोग लगाएं.
  3. मिथुन राशि – मिथुन राशि के लोग सावन की एकादशी की शाम तुलसी के पास घी का दीपक जलाकर ऊं विष्णवे नम: मंत्र का जाप करें और जरुरतमंदों को श्रद्धा अनुसार दान दें. करियर में तरक्की रास्ते खुलते हैं.
  4. कर्क राशि – कर्क राशि वाले सात हल्दी की गांठ लेकर केले के पेड़ पर बांध दें. कहते हैं एकादशी के दिन ये उपाय करने से विवाह में आ रही अड़चने खत्म होती है.
  5. सिंह राशि – आप खीर में केसर डालकर विष्णु जी को भोग लगाएं. इसके बाद विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. घर में सुख का आगमन होगा.
  6. कन्या राशि – सावन पुत्रदा एकादशी पर इस राशि के लोग छोटी-छोटी कन्याओं को केला भेंट करें और शाम को पीपल में दीपक लगाएं. संतान प्राप्ति की राह आसान होती है.
  7. तुला राशि – पुत्रदा एकादशी पर आप गोपाल मंत्र का जाप करें और किसी गरीब गर्भवती की यथाशक्ति मदद करें.कहते हैं इससे संतान सुख मिलता है
  8. वृश्चिक राशि – इस राशि के जातक नौकरी-व्यापार में तरक्की पाने के लिए इस दिन गुड़ का दान अवश्य करें. इससे नारायण की कृपा हमेशा बनी रहेगी.
  9. धनु राशि – विष्णु जी को पीतांबर अर्पित करें और गुरु की सेवा करें. इससे कुंडली में सौभाग्य जाग उठता है, ऐसी मान्यता है.
  10. मकर राशि – मकर राशि वाले पुत्रदा एकादशी पर विष्णु जी को तुलसी की माला चढ़ाएं और अपनो मनोकामना कहें.
  11. कुंभ राशि – इस राशि के लोग विष्णु चालीसा का पाठ करें और फिर किसी ब्राह्मण को आदरपूर्वक भोजन पर बुलाएं. शनि की पीड़ा में कमी आती है.
  12. मीन राशि – गरीबों को दान करना चाहिए. और भगवान को मिश्री का भोग लगाना चाहिए.

Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज ने बताया किन 4 चीजों को हमेशा रखें गुप्त, नहीं तो छिन जाता है सुख-चैन

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *