Jabalpur Weater: धूप-छांव का खेल, 30 डिग्री के पार पहुंचा जबलपुर का पारा, जानें अब क्या रंग दिखाएगा मौसम

Last Updated:

Jabalpur Weather Update Today: पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश थम गई है, तापमान 33 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर वर्षा की संभावना जताई है. जानें मौसम अपडेट…

पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश का दौर थम गया है. हल्के बादलों के बीच धूप-छांव का खेल शुरू हो गया है. बारिश के लिए लोगों को अभी इंतजार करना होगा. लेकिन तापमान ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है.

b

बीते दिन तापमान में ऐसी उछाल मारी कि सीधे तापमान 33 डिग्री तक पहुंच गया, जो एक दिन पहले 29 डिग्री था. दूसरी तरफ न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

c

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश पूर्व और पश्चिम क्षेत्र में बरसात का दौर जरूर धीमा हो गया है. लेकिन उत्तर की तरफ जारी है, आने वाले दिनों में अभी ग्वालियर की ओर मानसून ने सक्रिय है, जहां पूर्वी मध्य प्रदेश को इंतजार करना होगा.

d

हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों ने जिले में कुछ स्थानों पर वर्षा और गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने की जरूर संभावना जताई है, जिले में उत्तर-पश्चिमी हवाएं 5 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है.

e

मानसून सीजन बारिश का आंकड़ा देखा जाए, तब अभी तक मात्र 31 इंच ही बारिश दर्ज की गई है. जबकि पिछले साल आज के दिन तक 34 इंच बारिश हो चुकी थी. लेकिन इस साल अगस्त में मौसम की चाल ढीली पड़ गई है.

f

बारिश थमने के बाद शहर की सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं. जिसके चलते धूल के कण सीधे राहगीरों की आंखों में प्रवेश कर रहे हैं. जिनसे आंखों में जलन हो रही है और एक्सीडेंट होने का भी खतरा बढ़ गया है.

g

बहरहाल, बारिश थमने के बाद शहर के कई क्षेत्रों में बन रहे वाटरफॉल की तरफ भी टूरिस्ट का रुझान कम हुआ है. इसकी वजह बारिश न होना है. वॉटरफॉल में पानी कम होने से टूरिस्ट ने दूरी बना ली है.

homemadhya-pradesh

30 डिग्री के पार पहुंचा जबलपुर का पारा, जानें अब क्या रंग दिखाएगा मौसम

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *