आपको हम एक ऐसा सिंपल सा नुस्खा बता रहे हैं, जिसे रेगुलर चेहरे पर इस्तेमाल करने से न सिर्फ आप स्किन रिलेटेड समस्याओं से दूर रहेंगे, बल्कि लंबी उम्र तक त्वचा यंग दिखेगी. आप घर पर एक हेल्दी स्किन टोनर बनाकर देखिए. इसके लिए आपको हल्दी पाउडर और लौंग चाहिए. आमतौर पर ये दोनों ही चीजें हर घर में मौजूद रहती हैं. चलिए जानते हैं लौंग और हल्दी से कैसे बनाएं स्किन टोनर और इसके फायदे.
आप 7-8 लौंग लें और आधी छोटी चम्मच हल्दी पाउडर. एक बर्तन में एक गिलास पानी डालकर उबालें. अब इसमें लौंग और हल्दी पाउडर डाल दें. आंच को धीमा कर दें. इसे 5 मिनट के लिए उबालें. जब पानी थोड़ा कम हो जाए तो गैस बंद कर दें. इसे ठंडा होने दें और फिर एक स्प्रे बॉटल में छानकर भर दें. इसे फ्रिज में रख दें और हर दिन चेहरे पर अप्लाई करें. इसे महीनों बचाकर न रखें. दोबारा फ्रेश 5 दिनों में बना लें.
लौंग और हल्दी पाउडर से बना टोनर लगाने के फायदे
– हल्दी का इस्तेमाल वर्षों से त्वचा को हेल्दी रखने के लिए किया जा रहा है. इसमें मौजूद कर्क्यूमिन एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल, एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. यह स्किन से डार्क स्पॉट कम करता है. फोड़े-फुंसियां दूर होती हैं. स्किन पर निखार आता है.
– हल्दी डेड सेल्स को त्वचा से हटाती है. इससे त्वचा पर ग्लो आता है. डार्क स्पॉट धीरे-धीरे कम होने लगते हैं.
-इससे स्किन के ओपेन पोर्स बंद होते हैं. त्वचा टाइट होती है. आपकी त्वचा जवां नजर आती है.
कैसे लगाएं लौंग हल्दी वाला टोनर
पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें. अब इस टोनर को अपने चेहरे पर हाथों या कॉटन की मदद से लगाएं. आप स्प्रे बॉटल से डायरेक्ट चेहरे पर इस टोनर को अप्लाई करें. इसे सुबह-शाम लगाने से फायदा होगा. टोनर लगाने के बाद थोड़ा सा मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं. इससे स्किन में नमी बनी रहेगी.
.