गजब! 50 इंच वाले ब्रांडेड 4K TV भी मिलने लगे इतने सस्ते, सेल में लगी ऑफर्स की भरमार, मच गई लूट

फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल में ग्राहको को बढ़ियां से बढ़ियां ऑफर और डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है. सेल में टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम को भी सस्ते में खरीदा जा सकता है. ऐसे में अगर आप नया स्मार्ट टीवी लेने का सोच रहे हैं तो Freedom Sale 2025 आपके लिए एक बेहतरीन साबित हो सकता है.

इस सेल में बड़ी ब्रांड जैसे Samsung, LG, Sony के टीवी पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही Acer और TCL जैसे ब्रांड्स के 50 इंच स्मार्ट टीवी पर भी भारी छूट मिल रही हैं. आइए एक नज़र ऑफर्स पर डालते हैं. सबसे पहले बता दें कि नीचे दिए गए ऑफर सिर्फ 7 अगस्त तक वैलिड हैं.

बैंक ऑफर:
ICICI क्रेडिट कार्ड से EMI पर 1500 रुपये की छूट.
BOB कार्ड पर 1250 रुपये की EMI छूट.
एक्सचेंज ऑफर में पुराने टीवी देने पर 7400 रुपये तक का डिस्काउंट हो जाएगा.

Acer I PRO Series Ultra HD (4K) स्मार्ट गूगल TV- ये बजट सेगमेंट में होते हुए भी जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है. Acer का ये स्मार्ट टीवी 50 इंच की बड़ी स्क्रीन और Android 14 के साथ आता है. इसकी सेल प्राइस सिर्फ 25,999 रुपये है.

TCL Ultra HD (4K) Smart गूगल TV- ये टीवी शानदार डिस्प्ले और स्मूद एक्सपीरिएंस के साथ आता है. TCL का ये 50 इंच स्मार्ट टीवी सेल में मात्र 33,490 रुपये में मिल रहा है. ये Ultra HD पिक्चर के साथ-साथ Google TV को सपोर्ट करता है.

ऑफर्स: खरीद पर ICICI EMI पर 1500 रुपये की छूट.
नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है.

SONY BRAVIA 2 Ultra HD (4K) स्मार्ट गूगल TV- प्रीमियम क्वालिटी वाले इस सोनी टीवी पर धमाकेदार डील दी जा रही है. अगर आप एक प्रीमियम टीवी लेना चाहते हैं, तो Sony का ये BRAVIA 2 मॉडल 56,999 रुपये में मिल जाएगा.

बैंक और एक्सचेंज बेनिफिट्स
एक्सचेंज पर 7900 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
ICICI EMI पर 1500 की छूट मिल जाएगी.
लंबी EMI पर 2000 रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट मिलेगा.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *