इंदौर के बाणगंगा इलाके की एक टाउनशिप में सोमवार शाम भागिया के पास खेत में बने गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाले गए। अधिकारियों के अनुसार, पास में ही एक नाल
.
टीआई सियाराम गुर्जर के अनुसार, घटना कालिदी गोल्ड के आगे खेत के पास बने एक गहरे गड्ढे की है। सोमवार को करीब 3 बजकर 30 मिनट पर दो बच्चों दिव्यांशु (11) पुत्र जितेंद्र भदौरिया निवासी कालिदी गोल्ड सिटी और कुलदीप (12) पुत्र अनिल के डूबने की सूचना मिली थी।
इसके बाद एक टीम को मौके पर भेजा गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बताया गया है कि दोनों बच्चों के साथ एक और बच्चा भी मौजूद था, जिसने परिवार और अन्य लोगों को सूचना दी।
इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। टीआई गुर्जर के मुताबिक, वहां एक गहरा गड्ढा है और पास में ही एक नाला भी स्थित है। दोनों बच्चों के शवों को अरविंदो अस्पताल भेजा गया है। उनका पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जाएगा।
.