Thyroid: शरीर में थायराइड बढ़ने के संकेत क्या हैं? किन अंगों में होता है दर्द, जानिए बीमारी के लक्षण और बचाव

Thyroid Symptoms: देशभर में एक बड़ी संख्या में लोग थाइराइड की समस्या से जूझ रहे हैं. थायराइड हमारे गर्दन के सामने एक छोटी, तितली के आकार की ग्रंथि है, जो शरीर में हार्मोन बनाने का कार्य करता है. यह शरीर में तभी तक सही जब तक कंट्रोल में रहे. यह हार्मोन असंतुलित होने पर थायराइड की समस्या होती है. इसका समय रहते इलाज न हुआ तो यह भयावह भी हो सकता है. थायराइड मुख्य रूप से दो तरह के होते हैं, जिसमें हाइपोथायराइड और हाइपरथायराइड शामिल है. थायराइड हार्मोन असंतुलित होने पर शरीर के कई हिस्सों में दर्द होने लगता है. इन दर्द को पहचान कर तुरंत उपचार जरूरी है. ऐसे में लोगों का सवाल होता है कि, आखिर कैसे जानें कि शरीर में थायराइड बढ़ गया है? थायराइड बढ़ने पर शरीर के किन अंगों में दर्द होता है? आइए जानते हैं इस बारे में-

शरीर में थायराइड बढ़ने के संकेत

हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, अंडरएक्टिव थायराइड यानी हाइपोथायराइडिज्म होने पर अत्यधिक थकान, वजन बढ़ना, ठंड लगने की समस्या, जॉइंट और मसल्स पेन, स्किन ड्राई होना, बाल झड़ना, इरेगुलर पीरियड्स, स्लो हार्ट रेट और डिप्रेशन जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं. दूसरी तरह हाइपरएक्टिव थायराइड यानी हाइपरथायराइडिज्म होने पर चिड़चिड़ापन, ज्यादा पसीना आना, हार्टबीट बढ़ना, मसल्स में दर्द होना और सोने में परेशानी होने जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं.

थायराइड बढ़ने पर किन अंगों में होता है दर्द

गर्दन: थायराइड की परेशानी बढ़ने पर सबसे पहले गर्दन में दर्द की परेशानी महसूस होती है. दरअसल, थायराइड ग्रंथि गर्दन के सामने ही होती है. ऐसे में अगर इसमें किसी तरह की गड़बड़ी हो, तो यह गर्दन के एरिया को सबसे अधिक प्रभावित करती है. इसकी वजह से न सिर्फ गर्दन में दर्द होता है, बल्कि गले के आसपास काफी ज्यादा सूजन भी होने लगती है.

जबड़ा-कान: शरीर में थायराइड हार्मोन असंतुलित होने की स्थिति में मरीजों का दर्द गर्दन से धीरे-धीरे जबड़ों और कानों तक पहुंचता है. ऐसी स्थिति को लंबे समय तक नजरअंदाज करना घातक हो सकता है. यदि किसी को यह परेशानी हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

जोड़ों में दर्द: शरीर के जोड़ों का दर्द भी थायराइड का ही कारण हो सकता है. दरअसल, सबस्यूट थायरॉयडिटिस की स्थिति में मरीजों का दर्द धीरे-धीरे जोड़ों तक पहुंचता है. मुख्य रूप से यह घुटनों का दर्द काफी ज्यादा बढ़ा देता है.

पैरों में दर्द: शरीर में थायराइड हार्मोन का स्तर बढ़ने के कारण पैरों और तलवों में भी मरीजों को दर्द महसूस होता है. मुख्य रूप से लंबे समय तक चलने या फिर खड़े होने पर काफी ज्यादा दर्द और तलवों में जलन जैसा महसूस होता है.

मांसपेशियों में दर्द: थायराइड के मरीजों में न सिर्फ सूजन की परेशानी देखी जाती है, बल्कि इसकी वजह से मांसपेशियों में भी काफी ज्यादा दर्द होता है. अक्सर मरीज मांसपेशियों के दर्द से परेशान रहते हैं. अगर आपको भी मांसपेशियों में दर्द हो रहा है, तो ऐसे में एक बार अपने हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह लें.

ऐसे करें बचाव: थायराइड हार्मोन असंतुलित होने पर शरीर में होने वाले दर्द से बचने के लिए आयोडीन युक्त आहार लें, नियमित योग करें, सोयाबीन, फूलगोभी,पत्तागोभी, ब्रोकली जैसे आहार खाने से बचें. जितना संभव हो तेल-मसालों का सेवन न करें.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *